Rupee Vs Dollar:डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे कमजोर होकर 88.77 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि शुरुआती कारोबार में रुपया आज मजबूत खुला था। कच्चे तेल की कम कीमतों और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया कुछ सुधरकर 5 पैसे बढ़कर 88.64 प्रति डॉलर पर पहुंच गया था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, शेयर बाजारों में बिकवाली के दबाव के बीच विदेशी पूंजी की निकासी ने घरेलू मुद्रा में तेज बढ़त को रोक दिया।
