Sugar Price: ISMA ने चीनी उत्पादन को लेकर अनुमान जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक इस साल उत्पादन 18% बढ़ने की उम्मीद है। 2025-26 में 18% ज्यादा उत्पादन संभव है। इस साल 349 लाख टन उत्पादन की उम्मीद है। 284 लाख टन घरेलू खपत रहने की उम्मीद है। ISMA की सरकार से अपील करते हुए कहा कि 20 लाख टन एक्सपोर्ट को मंजूरी मिले।एथेनॉल के लिए डायवर्जन 50 लाख टन हो