Sugar price : इस साल चीनी का उत्पादन 5% बढ़कर 345 लाख टन रहने का अनुमान, इथेनॉल एलोकेशन का कोटा बढ़ाने की मांग

Sugar production : महाराष्ट्र में किसानों का बकाया बनना शुरू हो गया है। अब तक उनका 2000 करोड़ का भुगतान अटका हुआ है। सरकार ने अब तक 15 लाख टन चीनी निर्यात को हरी झंडी दी है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव सही नहीं होने से निर्यात नहीं हो रहा है

अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 7:57 AM
Story continues below Advertisement
गौतम गोयल की राय है कि सरकार को इथेनॉल एलोकेशन का कोटा बढ़ाना चाहिए। चीनी कंपनियों को मात्र 28 परसेंट का कोटा दिया गया है। उनकी एथेनॉल की कीमत भी बढ़ाने की मांग है

Sugar production : चीनी कंपनियों की संस्था इस्मा ने इस साल किसानों के बढ़ते बकाया को लेकर चिंता जताई है। इस्मा के मुताबिक अगर सरकार सेक्टर को सपोर्ट करने के लिए कदम नहीं उठाती तो किसानों का भुगतान अटक सकता है इस पर इस्मा के प्रेसिडेंट गौतम गोयल ने सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा से हुई बातचीत में कहा कि इस साल चीनी का उत्पादन 345 लाख टन रह सकता है। पिछले साल के मुकाबले 5% ज्यादा चीनी उत्पादन होने की उम्मीद है।

महाराष्ट्र में किसानों का बकाया बढ़ना शुरू

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में किसानों का बकाया बनना शुरू हो गया है। अब तक उनका 2000 करोड़ का भुगतान अटका हुआ है। सरकार ने अब तक 15 लाख टन चीनी निर्यात को हरी झंडी दी है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव सही नहीं होने से निर्यात नहीं हो रहा है। सरकार को इंडस्ट्री को सपोर्ट करने के लिए कदम उठाना चाहिए।


इथेनॉल एलोकेशन का कोटा बढ़ाने की मांग

गौतम गोयल की राय है कि सरकार को इथेनॉल एलोकेशन का कोटा बढ़ाना चाहिए। चीनी कंपनियों को मात्र 28 परसेंट का कोटा दिया गया है। उनकी एथेनॉल की कीमत भी बढ़ाने की मांग है। सरकार को चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य भी बढ़ाना चाहिए। न्यूनतम बिक्री मूल्य बढ़ाकर 41 रुपए 66 पैसे किया जाना चाहिए। इस बीच सरकार ने भी इंडस्ट्री के लिए कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।

 

 

Commodity Roundup: 2025 में प्रेशियस मेटल की रही बल्ले-बल्ले, क्या 2026 में भी दिखेगी कमर तोड़ तेजी, क्या कहते है एक्सपर्ट्स

 

Asian Markets :अमेरिका में महंगाई कम होने से शेयरों और बॉन्ड में तेजी, एशियाई बाजारों में भी लौटी हरियाली

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।