Sugar price : ISMA का अनुमान है कि इस साल शुगर का उत्पादन पिछले साल से कम रह सकता है। ISMA के मुताबिक 2024-25 में 331.1 लाख टन शुगर उत्पादन संभव है। इस साल करीब 9 लाख टन कम उत्पादन की आशंका है। 2023-24 में 339.95 लाख टन शुगर उत्पादन हुआ था। महाराष्ट्र और कर्नाटक में कम बुआई हुई से उत्पादन घटा था। देश में पिछले साल गन्ने की बुआई 6 फीसदी घटी थी। देश में पिछले साल 56.1 लाख हेक्टेयर में गन्ने की बुआई हुई थी। चीनी का बात करें तो 2023-24 में देश में 339.95 लाख टन शुगर का उत्पादन हुआ था। वहीं, 2024-25 में 331.10 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है।