Buzzing stocks : ब्याज दरों पर फेड के फैसले से पहले बाजार में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी के कदम 25000 की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं। हालांकि दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप-स्मॉलकैप में ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है। US में दरें घटने की उम्मीद में मेटल शेयरों में जोश दिख रहा है। निफ्टी मेटल इंडेक्स आज टॉप गेनर है। जिंदल स्टील, सेल, हिंडाल्को में 2 से 3 फीसदी तक की तेजी आई है। आज के कारोबारी सत्र में GAIL, MOIL और अदाणी एनर्जी में एक्शन में अच्छा एक्शन देखने को मिल है।
अच्छे नतीजों के दम पर गेल आज जोश में दिख रहा है। स्टॉक एनएसई पर 7.91 रुपए यानी 3.38 फीसदी की तेजी के साथ 242 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। 30 जून 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 25 फीसदी बढ़ा है। इस अवधि में कंपनी की आय में भी तिमाही आधार पर 4 फीसदी की ग्रोथ रही है। पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA तिमाही आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 4,528 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, मार्जिन तिमाही आधार पर 11 फीसदी से बढ़कर 13.5 फीसदी पर रही है।
नतीजों के बाद ब्रोकरे भी गेल पर बुलिश हैं। CITI ने गेल को 'Buy'कॉल देते हुए 250 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया। कंपनी का EBITDA अनुमान से 33 फीसदी ज्यादा रहा। गैस ट्रांसमिशन और गैस ट्रेडिंग सेगमेंट में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन के कारण बढ़त मिली है। हालांकि पेट्रोकेमिकल और एलपीजी कारोबार उम्मीद से कमजोर रहे हैं। नेट इनकम 270 करोड़ रुपये रही है। ये पिछले साल की तुलना में 93 फीसदी और तिमाही दर तिमाही आधार 25 फीसदी ज्यादा रही है।
MOIL में भी पहली तिमाही के नतीजों के दम पर जोरदार तेजी है। 30 जून 2024 के खत्म हुई तिमाही में कंपनी की EBITDA सालाना आधार पर 72 फीसदी बढ़ा है। वहीं, मार्जिन सालाना आधार पर 43.4 फीसदी बढ़ी है। ये शेयर भी अच्छे एक्शन में दिख रहा है। 12 बजे के आसपास ये शेयर 2.30 रुपए यानी 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 495 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 519 रुपए और दिन का लो 493.20 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 588 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 3,954,560 शेयर और मार्केट कैप 10,072 करोड़ रुपए के आसपास है।
अदाणी एनर्जी में भी अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन के QIP को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस QIP में दिग्गज DII और FII शामिल हुए हैं। कंपनी की QIP के जरिए 8,373 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। एनएसई पर ये शेयर 8.90 रुपए यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 1134 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,168.80 रुपए और दिन का लो 1,125.25 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,250 रुपए हैं। पिछले 1 हफ्ते में ये स्टॉक 9.5 फीसदी और 1 महीने में 13.54 फीसदी भागा है। 1 साल में इस शेयर में 38.28 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 3 साल में ये शेयर 26.94 फीसदी बढ़ा है।