Stock market : 10 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती रही और निफ्टी 25,300 के आसपास बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 328.72 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 82,500.82 पर और निफ्टी 103.55 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 25,285.35 पर बंद हुआ। लगभग 2334 शेयरों में तेजी, 1657 शेयरों में गिरावट और 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर सिप्ला, एसबीआई, डॉ रेड्डीज लैब्स, मारुति सुजुकी, अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर रहे। जबकि टाटा स्टील, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6% की बढ़ोतरी हुई। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो मेटल इंडेक्स में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि ऑटो, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा में 0.5-1 फीसदी की तेजी रही।
वीकली बेसिस पर देखें तो बाजार में लगातार दूसरे हफ़्ते बढ़त देखने को मिली है। यह 3 महीनों में सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त है। 4 प्रमुख सूचकांकों में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इस हफ्ते कैपिटल मार्केट और आईटी सबसे ज़्यादा बढ़त वाले सूचकांक रहे,जिनमें से प्रत्येक में 5 प्रतिशत की बढ़त रही।
13 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि शुक्रवार को निफ्टी में अच्छी मजबूती देखने को मिली। यह हाल के अपने कंसोलीडेशन रेंज से बाहर निकल गया है। इसका रुझान पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। शॉर्ट टर्म में बाजार के आगे बढ़ने के लिए अच्छी स्थिति दिखाई दे रही है। ऐसे में किसी भी गिरावट में लॉन्ग ट्रेड में एंटर करने का एक अच्छा अवसर होगा। ऊपर की ओर निफ्टी में 25,500-25,550 का स्तर देखने को मिल सकता है, जबकि नीचे की तरफ इसके लिए 25,150 पर सपोर्ट है। लेकिन 25,150 से नीचे की गिरावट इस रुझान को थोड़ा कमजोर कर सकती है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि शुक्रवार को भी बाजार में तेजी जारी रही और निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार के बाद 103 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बढ़त के साथ खुलने के बाद, बाजार सत्र के शुरुआती दौर में लगातार ऊपर की ओर बढ़ता रहा। बाद में, सत्र के बाकी समय बाजार सीमित दायरे में रहा और हाई लेवल के पास बंद हुआ।
डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनी है। यह हायर टॉप्स और बॉटम के साथ तेजी कायम रहने के संकेत दे रहा है। वीकली चार्ट पर निफ्टी ने एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाई है जिसने सितंबर के अंत के लंबे मंदी वाले कैंडल के ऊपरी जोन को लगभग घेर लिया है। वीकली टाइम फ्रेम चार्ट के मुताबिक हम तेजी वाले हायर हाई और लो फॉर्मेशन के भी संकेत देख रहे हैं। ऐसे में बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है। अगले हफ़्ते तक निफ्टी के 25400-25450 के अहम रेजिस्टेंस स्तर (18 सितंबर का पिछला स्विंग हाई और डाउन वर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन) की ओर बढ़ने की उम्मीद है। इसके लिए तत्काल सपोर्ट 25150 पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।