Get App

Turmeric News: हल्दी में बढ़त, 1 दिन में 6% का आया उछाल, आगे कहां तक जा सकते हैं भाव

हल्दी में एक बार फिर रौनक लौट आई है। कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी है। एक दिन में हल्दी की कीमतों में 6% की तेजी आई है जबकि पिछले 3 दिनों में हल्दी के दाम लगभग 10% बढ़े हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 5:16 PM
Turmeric News: हल्दी में बढ़त, 1 दिन में 6% का आया उछाल, आगे कहां तक जा सकते हैं भाव
11 मार्च 2025 को हल्दी के दाम 11586 रुपये प्रति क्विंटल पर थे जबकि 12 मार्च को इसकी कीमत 11400 रुपये प्रति क्विंटल पर था।

हल्दी में एक बार फिर रौनक लौट आई है। कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी है। एक दिन में हल्दी की कीमतों में 6% की तेजी आई है जबकि पिछले 3 दिनों में हल्दी के दाम लगभग 10% बढ़े हैं। NCDEX पर हल्दी का भाव 12,500 से पार निकला है।

दरअसल, कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी है । कल ही कीमतों में करीब 6% की तेजी आई। जनवरी 2025 में हल्दी के दाम 16000 के करीब थे। कीमतों में निचले स्तरों से खरीदारी जारी है।

हल्दी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में हल्दी की कीमतों में 6 फीसदी की तेजी आई है जबकि 1 महीने में इसके दाम 0.15 फीसदी चढ़े है। वहीं जनवरी 2025 से अब तक हल्दी की कीमतों में 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। 1 साल में हल्दी ने 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

11 मार्च 2025 को हल्दी के दाम 11586 रुपये प्रति क्विंटल पर थे जबकि 12 मार्च को इसकी कीमत 11400 रुपये प्रति क्विंटल पर था। 13 मार्च को हल्दी की कीमत 11754 रुपये प्रति क्विंटल, 17 मार्च को 12406 रुपये प्रति क्विंटल और 18 मार्च को हल्दी की कीमत 12488 रुपये प्रति क्विंटल पर रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें