गेहूं देश की प्रमुख रबी पैदावार है और न सिर्फ उपभोक्ता, बल्कि किसान और सरकार- हर किसी के लिए गेहूं का उत्पादन, उसकी कीमत और उससे जुड़ी मौसम की खबरें बेहद महत्वपूर्ण होती हैं। 2021-22 के दौरान घरेलू उत्पादन में कमी, यूक्रेन-रूस की लड़ाई और कुछ अन्य बुनियादी कारणों ने गेहूं की कीमतों को 3000 रुपये प्रति क्विंटल के ऊपर पहुंचा दिया और यह स्थिति महीनों तक बनी रही।