Wheat price: इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में गिरावट, 2 हफ्तों के निचले स्तरों के करीब पहुंचे दाम

Wheat price: इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में गिरावट आई है। 2 हफ्तों के निचले स्तरों के करीब दाम पहुंचा है। 10 हफ्तों के निचले स्तरों सिर्फ $9 दूर है। 1 हफ्ते में गेहूं में करीब 2% की गिरावट आई है । इस साल अब तक 14% से ज्यादा दाम गिरे है। दे

अपडेटेड Nov 25, 2024 पर 6:08 PM
Story continues below Advertisement
इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में 1 फीसदी टूटा। जबकि 1 महीने में 4 फीसदी की गिरावट आई है।

Wheat price:  इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में गिरावट आई है। 2 हफ्तों के निचले स्तरों के करीब दाम पहुंचा है। 10 हफ्तों के निचले स्तरों सिर्फ $9 दूर है। 1 हफ्ते में गेहूं में करीब 2% की गिरावट आई है । इस साल अब तक 14% से ज्यादा दाम गिरे है। देश में रबी फसलों की बुआई में किसान जुटे है।इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में 1 फीसदी टूटा। जबकि 1 महीने में 4 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं जनवरी 2024 में अब तक गेहूं में 14 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं 1 साल में गेहूं की कीमतों में 4 फीसदी टूटा है।

WPPS के चेयरमैन अजय गोयल का कहना है कि भारतीय बाजारों में अगले 3-4 महीनों के लिए गेहूं के दाम 3000 रुपये प्रति क्विंटल तक रहने की उम्मीद। 15 दिसंबर तक 2.5 मिलियन टन OMSS की उम्मीद है। OMSS की कीमत `2400-2500/क्विंटल के आसपास रहने की उम्मीद है।

कब हटेगा वायदा से बैन?

Solvent Extractors Association of India ने सरकार को चिट्ठी लिखी है और अपील की है कि सरकार खाने ने तेल के वायदा पर लगे बैन को हटाए। SEA ने वायदा को दोबारा शुरू करने की मांग की है। SEA का कहना है कि दिसंबर 2021 से वायदा पर लगा है ।


SEA ने कहा कि क्रूड सोयाबीन ऑयल, CPO का वायदा दोबारा शुरू किया जाए। वायदा न होने से इंडस्ट्री आर्थिक नुकसान हो रहा है। बैन से जोखिम करने करने के विए हेजिंग संभव नहीं है। SEA ने कहा कि है कि बाजार के उतार-चढ़ाव से इंडस्ट्री का जोखिम बढ़ा है। बैन के फैसले पर दोबारा से सरकार को विचार करना चाहिए।

SEA के ईडी डॉ. बी.वी. मेहता ने कहा कि इंडस्ट्रीज और किसानों को नुकसान हो रहा है। खाने के तेल के लिए सरकार को वायदा कारोबार शुरू करना चाहिए। क्योंकि ये हेजिंग के लिए जरूरी है और सर्विलांस के लिए जरूरत हो तो ज्यादा मार्जिन या सर्किट बेक्रर नेरो किए चाहिए।

बी.वी. मेहता ने आगे कहा कि 2021 से वायदा कारोबार बंद है। बैन हटने से किसानों को फायदा होगा और उन्हें MSP मिल जाएगा। फ्यूचर ट्रेडिंग में निवेश से फायदा होगा।

Cotton Commodity: कॉटन की कीमतों में गिरावट से मिलों की मांग में बढ़ोतरी की आशंका, कहां तक जा सकते है भाव

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 25, 2024 6:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।