फेडरल बैंक माइक्रोफाइनेंस कंपनी खरीदना चाहती है, जानिए क्या है बैंक का प्लान और शेयरों का हाल

Covid-19 की वजह से इस बार फेडरल बैंक की सालाना 8-9% रही, अगले FY में 15-16% ग्रोथ की उम्मीद है

अपडेटेड Mar 19, 2021 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement

फेडरल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO श्याम श्रीनिवासन जानेमाने बैंकर हैं। 2010 में केरल के फेडरल बैंक से जुड़ने से पहले वह दो विदेशी बैंकों के साथ काम कर चुके हैं। फेडरल बैंक में श्रीनिवासन का कार्यकाल इस साल सितंबर में खत्म होने वाला है।

एक दशक तक बैंक में काम करने के दौरान श्रीनिवासन ने पुराने प्राइवेट बैंक को तेज, टेक-सेवी बैंक बनाने का काम किया है।

बैंक को लेकर अपनी आगे की रणनीतियों के बारे में श्रीनिवासन ने बताया, "हम लोग अब स्मॉल बैंक से मीडियम बैंक हो चुके हैं। मुझे लगता है कि लोगों को भी ये पता चल गया है कि अब यह पुराना बैंक नहीं है।"

उन्होंने कहा, मैंने 2010 में जब फेडरल बैंक ज्वाइन किया तो 5 साल के भीतर 600 नए ब्रांच शुरू किए। पिछले साढ़े 5 साल में मैं सिर्फ 20 नए ब्रांच जोड़ पाया हूं।

2015 में बैंक ने नए ब्रांच जोड़ना बंद कर दिया और इसका फोकस कम ब्रांच और ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन पर है।

श्रीनिवासन ने बताया कि फेडरल बैंक को किसी भी प्राइवेट बैंक के टक्कर में लाने के लिए उन्होंने क्रेडिट कार्ड का बिजनेस शुरू किया। इसके साथ ही बैंक का कमर्शियल व्हीकल बिजनेस शुरू किया गया।


उन्होंने बताया, "हमने अपना माइक्रोफाइनेंस शुरू किया है। लेकिन इसमें अनुभव होना जरूरी है। आपको खास तरह के एक्सपर्टीज की जरूरत होती है तो हमें लगता है कि इस कमी को पूरा करने के लिए किसी माइक्रोफाइनेंस कंपनी को खरीदना चाहते हैं। अगर हम ऐसा नहीं कर पाएं तो इसे ऑर्गेनिकली बढ़ाना होगा।"

कोरोनावायरस शुरू होने से पहले फेडरल बैंक ने कहा था कि सालाना उनकी ग्रोथ 15-18 फीसदी होगी। हालांकि कोरोनावायरस की वजह से रफ्तार थम गई और ग्रोथ 8-9 फीसदी पर आ गई। अगले फाइनेंशियल ईयर में बैंक को 15-16 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है।

क्या है शेयरों का हाल

बैंक ने अपने आगे की रणनीति तय कर ली है ताकि बेहतर ग्रोथ हासिल की जा सके। शुक्रवार को 11 बजे फेडरल बैंक के शेयर 1.67 फीसदी ऊपर 79.10 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि सेंसेक्स 0.53 फीसदी ऊपर 49,478.90 पर ट्रेड कर रहा है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।