Credit Cards

PayPal के इनवेस्टमेंट वाली फिनटेक फर्म Tala को मिली 14.5 करोड़ डॉलर की फंडिंग

फर्म का हेडक्वॉर्टर अमेरिका में है। यह ऐसे लोगों के लिए सर्विसेज देती है जिनकी बैंकिंग तक पहुंच नहीं है

अपडेटेड Oct 15, 2021 पर 6:43 PM
Story continues below Advertisement

फाइनेंशियल सर्विसेज टेक्नोलॉजी फर्म Tala ने सीरीज E के फंडिंग राउंड में 14.5 करोड़ डॉलर का फंड हासिल किया है। AI लेंडिंग प्लेटफॉर्म अपस्टार्ट की अगुवाई में हुए इस फंडिंग में स्टेलर डिवेलपमेंट फाउंडेशन, काइंडरेड वेंचर्स और J साफरा ग्रुप के अलावा कुछ मौजूदा इनवेस्टर्स भी शामिल थे।

Tala की शुरुआत आठ वर्ष पहले सिटीग्रुप की पूर्व एग्जिक्यूटिव शिवानी सिरोया ने की थी। इसे अब तक 35 करोड़ डॉलर से अधिक का इनवेस्टमेंट मिल चुका है।

अमेरिका में Bitcoin फ्यूचर्स ETF को मिल सकती है रेगुलेटर से अनुमति

अमेरिका में हेडक्वॉर्टर वाली Tala के पास भारत, केन्या, फिलीपींस और मेक्सिको में 60 लाख से अधिक यूजर्स हैं। इसने पिछले वर्ष भारत में बिजनेस शुरू किया था। यह केन्या, फिलीपींस, मेक्सिको और अमेरिका में भी बिजनेस बढ़ा रही है।

नई फंडिंग के बाद अपस्टार्ट के को-फाउंडर, पॉल ग्यु और स्टेलर डिवेलपमेंट फाउंडेशन के CEO, डेनियल डिसन Tala के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए हैं।

सिरोया ने बताया, "Tala ने ऐसे मार्केट्स में महत्वपूर्ण सर्विसेज दी हैं जहां फाइनेंशियल सिस्टम में कमियां थी। नए इनवेस्टमेंट से हमें लाखों और लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।"


पेमेंट्स और सेविंग्स जैसी सर्विसेज के अलावा Tala की योजना लॉन्ग-टर्म लोन सहित क्रेडिट ऑप्शंस देने की भी है।

ग्यु ने कहा, "Tala के इस विश्वास को अपस्टार्ट भी मानती है कि टेक्नोलॉजी कमजोर तबके के लिए इन सर्विसेज को हासिल करने का एक महत्वपूर्ण जरिया है।"

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।


 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।