फाइनेंशियल सर्विसेज टेक्नोलॉजी फर्म Tala ने सीरीज E के फंडिंग राउंड में 14.5 करोड़ डॉलर का फंड हासिल किया है। AI लेंडिंग प्लेटफॉर्म अपस्टार्ट की अगुवाई में हुए इस फंडिंग में स्टेलर डिवेलपमेंट फाउंडेशन, काइंडरेड वेंचर्स और J साफरा ग्रुप के अलावा कुछ मौजूदा इनवेस्टर्स भी शामिल थे।
Tala की शुरुआत आठ वर्ष पहले सिटीग्रुप की पूर्व एग्जिक्यूटिव शिवानी सिरोया ने की थी। इसे अब तक 35 करोड़ डॉलर से अधिक का इनवेस्टमेंट मिल चुका है।
अमेरिका में हेडक्वॉर्टर वाली Tala के पास भारत, केन्या, फिलीपींस और मेक्सिको में 60 लाख से अधिक यूजर्स हैं। इसने पिछले वर्ष भारत में बिजनेस शुरू किया था। यह केन्या, फिलीपींस, मेक्सिको और अमेरिका में भी बिजनेस बढ़ा रही है।
नई फंडिंग के बाद अपस्टार्ट के को-फाउंडर, पॉल ग्यु और स्टेलर डिवेलपमेंट फाउंडेशन के CEO, डेनियल डिसन Tala के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए हैं।
पेमेंट्स और सेविंग्स जैसी सर्विसेज के अलावा Tala की योजना लॉन्ग-टर्म लोन सहित क्रेडिट ऑप्शंस देने की भी है।
ग्यु ने कहा, "Tala के इस विश्वास को अपस्टार्ट भी मानती है कि टेक्नोलॉजी कमजोर तबके के लिए इन सर्विसेज को हासिल करने का एक महत्वपूर्ण जरिया है।"