अमेरिका का सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) की ओर से बिटकॉइन फ्यूचर्स के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) को शुरू करने की अनुमति मिल सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके लिए ETF इंडस्ट्री कई वर्षों से जोर लगा रही है। यह क्रिप्टोकरेंसीज के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है।
मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सका है।
SEC ने इससे पहले बिटकॉइन ETF एप्लिकेशंस पर रोक लगाई थी। इसके चेयरमैन गैरी जेन्सलर ने कहा है कि प्रोशेयर्स और इनवेस्को की ओर से दिए गए प्रपोजल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स पर बेस्ड हैं और इन्हें म्यूचुअल फंड रूल्स के तहत दाखिल किया गया है। इन रूल्स से इनवेस्टर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाता है।
बिटकॉइन का प्राइस लगभग 58,000 डॉलर पर है, जो मई के बाद से इसका हाई लेवल है। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी लगभग 46 प्रतिशत की है। पहला बिटकॉइन ETF कुछ वर्ष पहले फेसबुक के फाउंडर्स में शामिल कैमरोन और टायलर विंकलेवोस ने फाइल किया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जेन्सलर के SEC का चेयरमैन बनने से बहुत सी क्रिप्टोकरेंसीज फर्में खुश थी क्योंकि वह क्रिप्टो में दिलचस्पी रखते हैं।