दुनिया की बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल हीरो ग्रुप की मालिक मुंजाल फैमिली में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए हीरो ब्रांड के इस्तेमाल को लेकर विवाद खड़ा हो रहा है। हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन मुंजाल ने कहा कि वह अपने अंकल पवन मुंजाल की अगुवाई वाली हीरो मोटोकॉर्प के समान ब्रांड के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में उतरने पर लड़ने के लिए तैयार हैं।
दोनों कंपनियां अपने सेगमेंट में मार्केट में पहले स्थान पर हैं।
देश में टू-व्हीलर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में उतरने जा रही है। इस सेगमेंट में पहले से बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली हीरो इलेक्ट्रिक को इससे नुकसान हो सकता है और वह हीरो मोटोकॉर्प को इससे रोकने की तैयारी कर रही है।
हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन मुंजाल ने मनीकंट्रोल को बताया, "हम इससे चिंतित नहीं हैं क्योंकि फैमिली में इसे लेकर एक स्पष्ट समझौता हुआ था जब 2010 में हमने रिस्ट्रक्चरिंग की थी। इसमें ब्रांड्स के इस्तेमाल की शर्तें तय की गई थी। प्रोडक्ट सेगमेंट्स को लेकर कॉम्पिटिशन नहीं करने की शर्त है।"
हीरो मोटोकॉर्प ने प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया। कंपनी का कहना है कि वह कानूनी सलाह के आधार पर आगे बढ़ेगी।