Credit Cards

Netflix के सब्सक्राइबर हैं तो आपके लिए इसका गेमिंग ऐप होगा बिल्कुल फ्री

नेटफ्लिक्स के दुनिया भर में 20.9 करोड़ पेड सब्सक्राइबर्स हैं और गेमिंग प्लेटफॉर्म सदस्यता फ्री में मिलेगी

अपडेटेड Jul 21, 2021 पर 5:26 PM
Story continues below Advertisement

दुनिया का सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) जल्द ही यूजर्स के लिए वीडियो गेमिंग सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस बात के संकेत दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती दौर इसकी सर्विस स्मार्टफोन तक सीमित रहेगी। इसके साथ ही अगर आप पहले से ही नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर हैं तो फ्री में आपको यह सर्विस मिलेगी।

यह खबर उस समय आई है जब कंपनी ने सिर्फ एक दिन पहले इस बात को कन्फर्म किया है कि उसने अपने गेमिंग कारोबार के ऑपेरशन के लिए फॉर्मर EA और Oculus executive Mike Verdu को नियुक्त किया है।

इंतजार खत्म, Netflix ने Money Heist के फाइनल सीजन के रिलीज डेट का किया ऐलान

इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि फाइनली अंतिम रूप से एंड्राइड और आईफोन के लिए बाजार में उबरने के लिए तैयार होने पर नेटफ्लिक्स का गेमिंग ऐप अपने प्रतिद्वंदी ऐपल ऑर्किड से मिलता जुलता होगा। हालंकि इस प्लेटफॉर्म पर किस तरह के गेम मुहैया कराए जाएंगे, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं।

कंपनी ने कहा कि 2021 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने एक नोट जारी किया थ। जिसमें कहा गया था एक हमारे लिए गेमिंग एक नया कॉन्टेंट कैटेगरी है। इस नोट में ये भी बताया गया है कि दूसरी तिमाही में नेटफ्लिक्स के रेनेव्यू में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। नेटफ्लिक्स के पास इस समय पूरी दुनिया में 20.9 करोड़ पेड सब्सक्राइबर हैं। जो कि वित्त वर्ष 2021 के अंत तक अनुमान से ज्यादा है।


Netflix यूजर्स के लिए बुरी खबर! अब दोस्तों के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे अपना पासवर्ड

कंपनी ने आगे कहा  है कि इन सभी 20.9 सब्सक्राइबर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क गेमिंग प्लेटफॉर्म का  एक्सिस हासिल होगा। नेटफिल्कस ने अपने बयान में आगे कहा है कि वो पहले की तरह टीवी शोज और फिल्मो में निवेश जारी रखेगी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।