Credit Cards

Jubilant FoodWorks Q4 Results: उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन; मुनाफा 93% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

Jubilant FoodWorks ने Q4FY25 में उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं। मुनाफा 93% बढ़ा, EBITDA और राजस्व में भी दमदार ग्रोथ दिखी। Domino’s India की मजबूत डिलीवरी ग्रोथ के बीच कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया।

अपडेटेड May 14, 2025 पर 9:15 PM
Story continues below Advertisement
Domino’s India ब्रांड ने भी मार्च तिमाही में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई।

Jubilant FoodWorks Q4 Results: देश की प्रमुख क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) और भारत में Domino’s की फ्रैंचाइजी संभालने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा ₹49.5 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹25.6 करोड़ था। यानी सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 93% बढ़ा है।

सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में ₹32 करोड़ के शुद्ध मुनाफे का अनुमान जताया गया था, लेकिन कंपनी के असल नतीजे इससे कहीं बेहतर निकले। इसी तरह, स्टैंडअलोन राजस्व भी 19.1% की वृद्धि के साथ ₹1,587 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह ₹1,332.3 करोड़ था।

EBITDA और मार्जिन में मजबूती


परिचालन स्तर पर जुबिलेंट फूडवर्क्स का प्रदर्शन खासा मजबूत रहा। चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन EBITDA ₹305.4 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹255.2 करोड़ था। यानी EBITDA में 19.7% की सालाना वृद्धि देखने को मिली। EBITDA मार्जिन मामूली सुधार के साथ 19.2% पर रहा, जो पिछले साल 19.1% था। विश्लेषकों का अनुमान था कि यह मार्जिन 17.5% रहेगा, लेकिन कंपनी ने इस मोर्चे पर भी बेहतर प्रदर्शन किया।

पूरे वित्त वर्ष का प्रदर्शन

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में जुबिलेंट फूडवर्क्स ने मजबूत वृद्धि दर्ज की। कंपनी का समेकित राजस्व ₹8,141.7 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 44% की वृद्धि है। EBITDA ₹1,572.2 करोड़ तक पहुंचा, जिसमें 37.4% की सालाना वृद्धि हुई और मार्जिन 19.3% रहा।

सालभर में कुल 325 नेट नई स्टोर्स जोड़ी गईं, जिससे कंपनी का नेटवर्क 3,316 स्टोर्स तक पहुंच गया। सिर्फ चौथी तिमाही की बात करें तो, ग्रुप लेवल पर ₹2,103.2 करोड़ का राजस्व और ₹388.6 करोड़ का EBITDA दर्ज हुआ, जिसमें मार्जिन 18.5% रहा।

Domino’s India का दमदार प्रदर्शन

Domino’s India ब्रांड ने भी इस तिमाही में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई। राजस्व में 18.8% की वृद्धि दर्ज की गई, जो कि ऑर्डर वॉल्यूम में 24.6% की बढ़ोतरी की वजह से हुआ। खास बात यह रही कि डिलीवरी चैनल ने अकेले दम पर बिक्री को ऊपर खींचा। डिलीवरी से हुआ रेवेन्यू 27.1% बढ़ा और इसका योगदान कुल बिक्री में 72.9% तक पहुंच गया, जो कि पिछले साल की तुलना में 500 बेसिस पॉइंट ज्यादा है।

Domino’s India ने इस तिमाही में 52 नए स्टोर खोले और 9 नए शहरों में प्रवेश किया। मिच्योर स्टोर्स का औसत दैनिक बिक्री आंकड़ा ₹84,011 रहा। डिजिटल मोर्चे पर भी कंपनी ने मजबूती दिखाई, जहां एप के मासिक सक्रिय यूजर्स 17% बढ़कर 1.31 करोड़ हो गए और इंस्टॉल्स की संख्या 10.9 मिलियन पर पहुंची।

डिविडेंड और शेयर बाजार की स्थिति

जुबिलेंट फूडवर्क्स के बोर्ड ने FY25 के लिए ₹1.2 प्रति शेयर (60%) डिविडेंड का प्रस्ताव रखा है, जो ₹2 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर लागू होगा। यह डिविडेंड आगामी एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा।

जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर बुधवार को BSE पर 1.38% गिरकर ₹692.00 पर बंद हुआ। हालांकि, कंपनी के नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी हुए।

यह भी पढ़ें : Explainer: न्यू टैक्स रीजीम में कैसे टैक्स फ्री होगी ₹14.65 लाख तक की सैलरी? समझिए पूरा कैलकुलेशन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।