Credit Cards

क्या CONCOR को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही है Adani Ports? करण अदाणी ने दिया जवाब

अदाणी पोर्ट्स लिमिटेड का कहना है कि उसकी दिलचस्पी सरकारी कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को खरीदने में है, लेकिन इसके लिए सही वैल्यू जरूरी है। अदाणी पोर्ट्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर करण अदाणी ने सीएनबीसी-टीवी19 (CNBC-TV18) से बातचीत में यह जानकारी दी। देश के सबसे आधुनिक पोर्ट विझिंजम पोर्ट पर पहले मदरशिप सैन फर्नांडो ने अपना लंगर डाल दिया है

अपडेटेड Jul 12, 2024 पर 11:22 PM
Story continues below Advertisement
सीएनबीसी-टीवी18 ने इस साल 19 जून को खबर दी थी कि सरकार CONCOR के विनिवेश को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं है।

Adani Ports Ltd.: अदाणी पोर्ट्स लिमिटेड का कहना है कि उसकी दिलचस्पी सरकारी कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) को खरीदने में है, लेकिन इसके लिए सही वैल्यू जरूरी है। अदाणी पोर्ट्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर करण अदाणी ने सीएनबीसी-टीवी19 (CNBC-TV18) से बातचीत में यह जानकारी दी। देश के सबसे आधुनिक पोर्ट विझिंजम पोर्ट पर पहले मदरशिप सैन फर्नांडो ने अपना लंगर डाल दिया है। इस पोर्ट के शुरू होते ही अदाणी पोर्ट (Adani Ports) ने इतिहास रच दिया है

अदाणी ने केरल के विझिंजम पोर्ट (Vizhinjam Port) पर पहले कंटेनर के पहुंचने के मौके पर विस्तार से बात की। यह भारत के सामुद्रिक लॉजिस्टिक्स में भी

बड़े बदलाव की तरफ इशारा करता है। उन्होंने कहा, 'CONCOR निश्चित तौर पर काफी स्ट्रैटैजिक एसेट। इसकी पोजिशन और ICD इसकी भरपाई करने में सक्षम होंगी। मुझे लगता है कि यह निश्चित तौर पर हमारे कुल पोर्टफोलियों में काफी वैल्यू जोड़ेगा। लिहाजा, वाजिब कीमत पर निश्चित तौर इसमें पहल करेंगे और इस पर विचार किया जाएगा।'

हालांकि, सीएनबीसी-टीवी18 ने इस साल 19 जून को खबर दी थी कि सरकार CONCOR के विनिवेश को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं है और वे CONCOR के विनिवेश को लेकर काफी उत्सुक नहीं है। सीएनबीसी-टीवी18 पर 19 जून को दिखाई गई खबर के मुताबिक, इस साल सरकार CONCOR के निवेशकों को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है। सूत्रों ने हवाले से यह खबर आई थी कि विनिवेश प्लान को फिलहाल रोक दिया या है और अब इस बात की संभावना नहीं के बराबर है, जिसमें बिक्री को लेकर कोई ठोस कार्ययोजना तैयार कर ले।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।