Get App

Adani Ports: अदाणी पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया में कोल एक्सपोर्ट टर्मिनल खरीदने का किया ऐलान, ₹20000 करोड़ की डील

अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (APSEZ) ने गुरुवार को अपनी प्रमोटर इकाई से ऑस्ट्रेलिया के एक प्रमुख कोयला एक्सपोर्ट टर्मिनल के अधिग्रहण का ऐलान किया। यह सौदा करीब $2.4 अरब (लगभग ₹20,000 करोड़) का होगा और पूरी तरह नॉन-कैश आधार पर किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 18, 2025 पर 4:44 PM
Adani Ports: अदाणी पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया में कोल एक्सपोर्ट टर्मिनल खरीदने का किया ऐलान, ₹20000 करोड़ की डील
Adani Ports की यह पिछले 2 सालों में चौथी अंतरराष्ट्रीय अधिग्रहण डील है

अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (APSEZ) ने गुरुवार को अपनी प्रमोटर इकाई से ऑस्ट्रेलिया के एक प्रमुख कोयला एक्सपोर्ट टर्मिनल के अधिग्रहण का ऐलान किया। यह सौदा करीब $2.4 अरब (लगभग ₹20,000 करोड़) का होगा और पूरी तरह नॉन-कैश आधार पर किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना है।

कंपनी के बयान के अनुसार, अदाणी पोर्ट्स के बोर्ड ने Abbot Point Port Holdings Pte Ltd (APPH), सिंगापुर के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। यह अधिग्रहण Carmichael Rail and Port Singapore Holdings Pte Ltd (CRPSHPL) से किया जाएगा, जो कि ग्रुप की एक रिलेटेड पार्टी कंपनी है।

APPH उन संस्थाओं का स्वामित्व रखती है जो 'नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिन (NQXT)' का संचालन करती हैं। यह टर्मिनल ऑस्ट्रेलिया के ईस्ट कोस्ट पर स्थित है और इसकी क्षमता 50 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) है। टर्मिनल, बोवेन शहर से लगभग 25 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।

बता दें कि APSEZ ने इस टर्मिनल को पहली बार 2011 में $2 अरब में खरीदा था। इसके दो साल बाद, 2013 में अदाणी परिवार ने इस संपत्ति को उसी मूल्य पर APSEZ से खरीद लिया था ताकि कंपनी घरेलू विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर सके। अब, मजबूत बैलेंस शीट और भारतीय बाजार में दबदबा कायम करने के बाद, APSEZ ने इसे दोबारा हासिल करने का फैसला लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें