Nippon म्यूचुअल फंड की वेबसाइट अभी भी ठप, 9 अप्रैल को हुआ था साइबर हमला, निवेशक परेशान

निप्पॉन लाइफ इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon Life India Mutual Fund) की आधिकारिक वेबसाइट 9 अप्रैल को हुए साइबर हमले के बाद अब तक ऑफलाइन है। कंपनी ने 10 अप्रैल को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया था कि उनके IT इंफ्रास्ट्रक्चर पर साइबर हमला हुआ है। कंपनी ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुरुआती जांच में निवेशकों के डेटा से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है

अपडेटेड Apr 18, 2025 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
Nippon Life India MF ने वेबसाइट के दोबारा ऑनलाइन होने की कोई तय समयसीमा नहीं बताई है

निप्पॉन लाइफ इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon Life India Mutual Fund) की आधिकारिक वेबसाइट 9 अप्रैल को हुए साइबर हमले के बाद अब तक ऑफलाइन है। कंपनी ने 10 अप्रैल को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया था कि उनके IT इंफ्रास्ट्रक्चर पर साइबर हमला हुआ है। कंपनी ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि जैसे ही इस घटना का पता चला, उन्होंने सभी संबंधित सिस्टम्स को बंद कर जांच शुरू कर दी थी।

कंपनी ने वेबसाइट के दोबारा ऑनलाइन होने की कोई तय समयसीमा नहीं बताई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस समस्या को हल करने की दिशा में काम कर रही है और सेवाएं जल्द बहाल किए जाने का आश्वासन दिया गया है।

मनीकंट्रोल के एक सवाल के जवाब में कंपनी मैनेजमेंट ने कहा कि शुरुआती जांच में निवेशकों के डेटा से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। निवेशक अब भी KFin Technologies, MF Central, और MF Utilities जैसे वैकल्पिक डिजिटल माध्यमों के जरिए अपने ट्रांजैक्शन जारी रख सकते हैं।


कंपनी ने एक बयान में कहा कि उनके पास कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल और 24x7 निगरानी की व्यवस्था है। सिस्टम और प्रक्रियाओं की सुरक्षा कंपनी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और संभावित खतरों से निपटने के लिए वे हमेशा सतर्क रहते हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि निवेशकों का पैसा और डेटा पूरी तरह सुरक्षित है और वे सेवाओं को जल्द से जल्द सामान्य करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

निप्पॉन लाइफ इंडिया म्यूचुअल फंड, देश की प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों में से एक है। मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) लगभग ₹5.65 लाख करोड़ है। कंपनी के पास इक्विटी, हाइब्रिड और डेट जैसे कई तरह के फंड्स हैं।

यह भी पढ़ें- Yes Bank कल 19 अप्रैल को लाएगा तिमाही नतीजे, जानिए बाजार को क्या है उम्मीदें, एक महीने में 10% बढ़ा शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।