Alphabet Q2 results:दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद कल के कारोबार में अल्फाबेट के शेयरों में लगभग 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। कंपनी के क्लाउड-कंप्यूटिंग इकाई की कमाई में जोरदार बढ़त के कारण दूसरी तिमाही में कंपनी की आय और प्रॉफिट उम्मीद से बेहतर रही है। दूसरी तिमाही में अल्फाबेट (Alphabet) की आय सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़ी है। वहीं, क्लाउड कारोबार से होने वाली आय में सालना आधार पर 28 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने ये भी बताया है कि रूथ पोराट (Ruth Porat) कंपनी के प्रेसीडेंट और चीफ इन्वेस्टमेंट बनने के लिए सीएफओ की भूमिका छोड़ रही हैं। बतातें चलें की अल्फाबेट, गूगल की पैरेंट कंपनी है।
रेवेन्यू सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़ी
दूसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि के 69.7 अरब डॉलर से 7 फीसदी बढ़कर 74.6 अरब डॉलर रही है। गौरतलब है कि लगातार चौथी तिमाही में, Google की पैरेंट Alphabet की ग्रोथ सिंगल डिजिट में रही है। कंपनी ने कहा है दूसरी तिमाही में कंपनियों के डिजिटल विज्ञापन खर्च में कमी आई है। ये अर्थव्यवस्था पर दबाव का संकेत है। डिजिटल विज्ञापन खर्च में कमी के चलते अल्फाबेट की कमाई पर निगेटिव असर पड़ा है। विश्लेषकों का मानना है कि चौथी तिमाही तक ग्रोथ की दर फिर से दोहरे अंक में पहुंच सकती है।
Google की क्लाउड यूनिट की कमाई में 28 फीसदी की बढ़त
कंपनी के अगल-अलग वर्टिकल्स की कमाई पर नजर डालें तो दूसरी तिमाही में Google की क्लाउड यूनिट की कमाई में 28 फीसदी की बढ़त हुई है। बता दें कि कंपनी की इस यूनिट में इंफ्रा और प्रोडक्टिविटी ऐप्स शामिल हैं। कंपनी की ये यूनिट पहली तिमाही में ऑपरेटिंग लेवल पर मुनाफे में आई थी। दूसरी तिमाही में क्लाउड यूनिट की आय 39.5 करोड़ डॉलर रही है। दूसरी तिमाही में गूगल की विज्ञापन से होने वाली आय सालाना आधार पर 3.3 फीसदी बढ़कर 58.14 अरब डॉलर पर रही है। जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में 56.29 अरब डॉलर रही थी।
दूसरी तिमाही में YouTube ads से होने वाली कमाई उम्मीद से बेहतर रही। इस अवधि में YouTube ads से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 7.34 अरब डॉलर से बढ़कर 7.67 अरब डॉलर पर रही है। इस वीडियो प्लेटफॉर्म को शॉर्ट-फॉर्म वीडियो में टिकटॉक से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है। दूसरी तिमाही में Google की सर्च और अन्य आय पिछले वर्ष से थोड़ा बढ़कर 42.63 अरब डॉलर पर रही है। 2022 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की नेट इनकम 16 अरब डॉलर या 1.21 डॉलर प्रति शेयर से बढ़कर 18.37 अरब डॉलर या 1.44 डॉलर प्रति शेयर पर आ गई है।