L&T Share Buyback: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) अपने करीब 10,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी। यह पहला मौका है, जब कंपनी शेयरधारकों से वापस शेयर खरीदेगी। कंपनी की ओर से शेयर वापस खरीदने की इस प्रक्रिया को शेयर बायबैक (Share Buyback) कहते हैं। L&T ने एक बयान में कहा कि उसके बोर्ड ने 3.33 करोड़ शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों कैपिटल का करीब 2.4 प्रतिशत है। कंपनी इन शेयरों को अधिकतम 3,000 रुपये के भाव पर वापस खरीदेगी। यह L&T के मौजूदा बाजार भाव से करीब 17 प्रतिशत अधिक है।
L&T के शेयर मंगलवार 25 जुलाई को 2,561.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह L&T अपने शेयरों को मौजूदा भाव से करीब 17 फीसदी अधिक के भाव पर खरीदेगी। हालांकि L&T को अभी इस शेयर बायबैक पर शेयरहोल्डरों और मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI)से मंजूरी लेना बाकी है।
इससे पहले साल 2019 में भी L&T ने 9,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का ऐलान किया था, लेकिन सेबी ने नियमों का अनुपालन न करने का हवाला देते हुए इसे मंजूरी देने से मना कर दिया था। इसके बाद L&T की ओर से शेयर बायबैक की यह दूसरी कोशिश है।
L&T ने मंगलवार को जून तिमाही के नतीजों का भी ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 2,493 करोड़ रुपये रहा। वहीं उसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 47882 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की अवधि में दर्ज 35853 करोड़ रुपये की तुलना में 34 फीसदी अधिक है।
कंपनी का जून तिमाही में EBITDA बढ़कर 4,869 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की अवधि में 3,953 करोड़ रुपये की तुलना में 23 फीसदी अधिक है। L&T ने सब्सिडियरी कंपनी L&T एनर्जी ग्रीन टेक में 506 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दी है। EBITDA मार्जिन 10.2 फीसदी पर आ गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 11 फीसदी की तुलना में कम है।