Credit Cards

अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रा के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा

सेबी के आदेश के बाद अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया

अपडेटेड Mar 25, 2022 पर 11:25 PM
Story continues below Advertisement
अनिल अंबानी, अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) के चेयरमैन

अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस पावर (Reliance Power) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure Ltd) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले मार्केट रेगुलेटर SEBI ने अनिल अंबानी पर शेयर बाजारों में लिस्ट किसी भी कंपनी से जुड़ने पर रोक लगा दी थी। SEBI के इस आदेश के बाद अब उन्होंने शेयर बाजारों में लिस्ट अपनी ग्रुप की इन दोनों कंपनियों के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया है।

रिलायंस पावर ने शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में बताया, "नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनिल धीरूभाई अंबानी SEBI के अंतरिम आदेश के बाद कंपनी के डायरेक्टर पद से हट गए हैं।"

यह भी पढ़ें- शेयरों पर फिदा इंडियन इनवेस्टर्स, पहले कभी नहीं किया था इतना इनवेस्ट


रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने भी शेयर बाजार को बताया कि अनिल अंबानी ने 'SEBI के अंतरिम आदेश के मुताबिक' में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से इस्तीफा दे दिया है।

इससे पहले SEBI ने फरवरी में अनिल अंबानी और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के सभी डायरेक्टरों को शेयर बाजार से जुड़ी कंपनियों के डायरेक्टर पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने आदेश दिया था। साथ ही उसने कथित धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप को लेकर इन सभी को सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया था।

अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) की दोनों कंपनियों ने कहा कि रिलायंस-पावर और रिलायंस-इंफ्रा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने शुक्रवार को राहुल सरीन को पांच साल के कार्यकाल के लिए इंडीपेंडेट डायरेक्टर के रूप में अतिरिक्त डायरेक्टर नियुक्त किया है। हालांकि इस नियुक्ति पर अभी जनरल मीटिंग में सदस्यों की मंजूरी लेना बाकी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।