Bajaj Housing Finance Q4 Results: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 54% की बढ़ोतरी हुई है और यह ₹587 करोड़ रहा। इस नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने इस महीने अपनी तिमाही बिजनेस अपडेट में ₹14,250 करोड़ के कुल वितरण में 25% की वृद्धि और ₹1.15 लाख करोड़ के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 26% की बढ़ोतरी की जानकारी दी थी।
कंपनी का कुल रेवेन्यू Q4FY25 में 26% बढ़कर ₹2,508 करोड़ तक पहुंच गया, जो एक साल पहले करीब ₹1,996 करोड़ था। इसके साथ ही, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 31% बढ़कर ₹823 करोड़ हो गया। बजाज हाउसिंग फाइनेंस की AUM में सालाना 26% की ग्रोथ देखी गई, जो ₹1.15 लाख करोड़ तक पहुंची है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का टारगेट प्राइस
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के तिमाही नतीजे आने से पहले शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेज की राय बटी हुई थी। Philip Capital ने FY26-27 में कंपनी की 31% AUM ग्रोथ का अनुमान लगाते हुए शेयर पर 'Buy' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹140 रखा है। Axis Securities के अनुसार, टेक्निकल इंडिकेटर शेयर में मजबूती दर्शा रहे हैं और उन्होंने ₹145-150 के शॉर्ट-टर्म टारगेट की बात की है।
वहीं, Ventura Securities ने शेयर के लिए ₹170 का टारगेट प्राइस सुझाया है, जिसमें गिरावट की स्थिति में ₹124-₹111 के स्तर पर खरीद की सलाह दी गई है। दूसरी ओर, Goldman Sachs ने सतर्क नजरिया अपनाते हुए 'Sell' रेटिंग के साथ ₹83 का टारगेट रखा है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी कंपनी के लिए ₹100 का टारगेट प्राइस देते हुए 'रिड्यूस' रेटिंग दी है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों का हाल
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले 0.58% की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह ₹132 के स्तर पर बंद हुए। पिछले एक महीने में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 8.45% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में अब तक शेयरों में 3.81% उछाल देखने को मिला है।
हालांकि, बीते 6 महीने में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 3.59% नीचे आया है। इसका IPO ₹70 के मूल्य पर आया था और इसने ₹188.5 का ऑलटाइम हाई भी बनाया। यह अपने हाई से करीब 30% नीचे ट्रेड कर रहा है। हालांकि, ₹70 के IPO मूल्य के मुकाबले अभी भी काफी ऊपर है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।