Get App

Q3 Result: घाटे से मुनाफे में आई BHARTI AIRTEL, ARPU में दिखी बढ़त

तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 853.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2021 पर 10:27 AM
Q3 Result: घाटे से मुनाफे में आई BHARTI AIRTEL, ARPU में दिखी बढ़त

BHARTI AIRTEL। कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। Consolidated आधार पर दिसबंर तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 853.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि इसी साल की पिछली तिमाही (Q2) में कंपनी को 763.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, इस तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 168 करोड़ रुपये रहने का अनुमान किया गया था।

तीसरी तिमाही में कंपनी की प्रति उपभोक्ता औसत कमाई में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी की Average Revenue Per User 162 रुपये से बढ़कर 166 रुपये रही है।

तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 5.8 फीसदी बढ़कर 26,517.8 करोड़ रुपये रही है जो कि इसी साल की पिछली तिमाही में 25,060.4 करोड़ रुपए रही थी।

तीसरी तिमाही में कंपनी के EBITDA 12177.7 करोड़ रुपये रहा है जबकि EBITDA Margin 45.9 फीसदी  रहा है।

तिमाही दर तिमाही आधार पर इस तिमाही में कंपनी के इंडिया कस्टमर बेस 4.9 फीसदी बढ़ा है जबकि इसमें सालाना आधार पर 8.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

तिमाही आधार पर इस तिमाही में कंपनी के साउथ एशिया कस्टमर बेस में मामूली बढ़त देखने को मिली है। तीसरी तिमाही में ये तिमाही दर तिमाही आधार पर 0.1 फीसदी बढ़ा है जबकि सालाना आधार पर इसमें 2.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

इस तिमाही में कंपनी के अफ्रीका कस्टमर बेस में तिमाही दर तिमाही आधार पर 2.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि सालाना आधार पर इसमें 11 फीसदी की बढ़त रही है।

Q3 में Bharti Airtel की भारत में   Wireless कारोबार से होने वाली आय 14,778.9 करोड़ रुपए रही। वहीं, इस सेगमेंट का EBITDA 6,459.9 करोड़ रुपए और EBITDA Margin 43.7 फीसदी पर रहा है।

नोट : कंपनी के QoQ और YoY आंकड़े तुलनीय (Comparable) नहीं हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें