Credit Cards

Bira 91 की हुई The Beer Cafe, स्टॉक डील के जरिये पूरा हुआ सौदा

घरेलू प्रीमियम बीयरमेकर Bira 91 को Beer Cafe के 33 आउटलेट के जरिये रिटेल मार्केट में पहुंच हासिल होगी, वहीं पब चेन को इनोवेशन और सप्लाई चेन में बीयर कंपनी से सपोर्ट हासिल होगा

अपडेटेड Oct 12, 2022 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
इस डील के साथ ही पब चेन द बीयर कैफे पूरी तरह से बीरा 91 की ओनरशिप वाली सब्सिडियरी बन जाएगी

Bira 91 : भारत के दिग्गज बीयर ब्रांड्स में से एक बीरा 91 ने भारत की सबसे बड़ी एल्कोबेव चेन द बीयर कैफे (The Beer Cafe) का अधिग्रहण कर लिया है। यह पूरी तरह से स्टॉक डील (stock deal) हुई है। इस डील के तहत प्रमोटर्स राहुल और बिनीता सिंह, मेफील्ड, ग्रेनाइट हिल और आरबी इनवेस्टमेंट्स सहित सभी इनवेस्टर्स को Bira 91 में शेयर हासिल होंगे। इकोनॉमिक टाइम्स ने 12 अक्टूबर को इससे जुड़ी एक रिपोर्ट दी है। मनीकंट्रोल को स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

बीरा 91 की सब्सिडियरी बन जाएगी बीयर कैफे

इस एक्विजिशन के साथ ही यह पब चेन पूरी तरह से बीरा 91 की ओनरशिप वाली सब्सिडियरी बन जाएगी। यह डील ऐसे समय में हो रही है जब महामारी के दौर के बाद डाइनिंग आउट बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल रही है।


घरेलू प्रीमियम बीयरमेकर Bira 91 को Beer Cafe के 33 आउटलेट के जरिये रिटेल मार्केट में पहुंच हासिल होगी, वहीं पब चेन को इनोवेशन और सप्लाई चेन में बीयर कंपनी से सपोर्ट हासिल होगा।

खतरा अभी टला नहीं: ग्लोबल इकोनॉमी का सबसे खराब दौर आना बाकी है, IMF के टॉप इकोनॉमिस्ट की चेतावनी

बीयर कल्चर को मिलेगी ग्रोथ

बीरा 91 के चीफ एक्जीक्यूटिव अंकुर जैन ने ईटी से बातचीत में कहा, इस एक्विजिशन से Bira 91 बीयर पर केंद्रित डायरेक्ट टू कंज्यूमर प्लेटफॉर्म विकसित करने में सक्षम हो जाएगी और भारत में बीयर कल्चर की ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी।

बीयर कैफे के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव राहुल सिंह की अगुआई वाली मैनेजमेंट टीम अपने ऑपरेशन की अगुआई करती रहेगी और उसे Bira 91 की नई बनी रेस्टोरेंट डिवीजन की जिम्मेदारी भी मिलेगी। इसे अब Bira 91 Taproom ब्रांड के तहत बड़े फॉर्मेट में, क्राफ्ट बीयर केंद्रित स्टोर के रूप में बढ़ाया जा रहा है।

अलग-अलग बीयर बेचती रहेगी द बीयर कैफे

सिंह ने कहा कि The Beer Cafe अपने आउटलेट्स में विभिन्न प्रकार की बीयर बेचती रहेगी। उन्होंने कहा, “बीरा 91 बीयर इनोवेशन और सप्लाई चेन को मजबूत बनान के लिए निवेश करती रहेगी। इससे हमारी अपनी क्षमताएं बढ़ेंगी। साथ ही ग्रुप अपने सभी क्षेत्रों का ध्यान रखेगा, जिसमें बीयर कैफे के विकास पर खास जोर होगा।”

बीरा 91 का कितना है रेवेन्यू

Bira 91 के मौजूदा इनवेस्टर्स में Sequoia Capital India, Sofina of Belgium और  Kirin Holding of Japan शामिल हैं। रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक, कंपनी ने 2020-21 में 428.2 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 12, 2022 10:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।