Get App

Blue Star Q4 Results: मुनाफा 20% बढ़ा, रेवन्यू ₹4,000 करोड़ के पार; ₹9 के डिविडेंड का ऐलान

Blue Star का Q4 में मुनाफा 20.6% बढ़कर ₹193.6 करोड़ और ₹4,019 करोड़ हो गया। इन्वर्टर एसी की बढ़ती मांग और सरकारी योजनाओं से ग्रोथ को बढ़ावा मिला। कंपनी ने ₹9 डिविडेंड का ऐलान किया।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 07, 2025 पर 6:49 PM
Blue Star Q4 Results: मुनाफा 20% बढ़ा, रेवन्यू ₹4,000 करोड़ के पार; ₹9 के डिविडेंड का ऐलान
ब्लू स्टार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹9 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।

Blue Star Q4 Results: एयर कंडीशनिंग और कमर्शियल रेफ्रिजरेशन प्रोडक्ट की दिग्गज भारतीय कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड (Blue Star Ltd) ने बुधवार को चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी कर दिए। इसमें कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.6% बढ़कर ₹193.6 करोड़ रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹160.5 करोड़ थी।

ब्लू स्टार की रेवेन्यू इनकम सालाना आधार पर 20.8% की वृद्धि के साथ ₹4,019 करोड़ पर पहुंच गई। यह वृद्धि घरेलू और व्यावसायिक दोनों सेगमेंट्स में एयर कंडीशनिंग प्रोडक्ट की मजबूत मांग के चलते आई।

EBITDA में भी 15.5% की वृद्धि हुई और यह ₹279.5 करोड़ रहा। हालांकि, ऊंची कच्चे माल की लागत और कीमतों की प्रतिस्पर्धा के कारण EBITDA मार्जिन 7.3% से घटकर 7% पर आ गया।

इन्वर्टर वाली एसी की बढ़ रही डिमांड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें