ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd) के निदेशक मंडल ने 22 दिसंबर को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures Networks India (SPNI) के साथ विलय (merger) को मंजूरी दे दी। बोर्ड ने कहा कि विलय की गई इकाई (merged entity) में सोनी की 50.86 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
मर्जर के बारे में बोर्ड ने कहा, "कंपनी अन्य बातों के साथ-साथ टीवी केंटेंट डेवलपमेंट, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मनोरंजन सैटेलाइट टेलीविजन चैनलों, फिल्मों, संगीत के प्रसारण और डिजिटल सेक्टर में कारोबार कर रही है। ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन नेटवर्क कंपनियों में से एक है।"
बता दें कि Zee-Sony डील 90 दिन का Due Diligence Period मंगलवार 21 दिसंबर को खत्म हो गया। दोनों ने 22 Sep को इसके लिए Non-Binding करार किया था। जिसके बाद निवेशकों को Due Diligence प्रक्रिया के नतीजे का इंतजार था।
विलय की घोषणा करते हुए Zee ने कहा था कि SPNI पुनीत गोयनका को विलय की गई इकाई के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त करने के लिए सहमत हो गया है और यह सौदे का एक अभिन्न हिस्सा था।
इस मर्जर के बारे में विश्लेषकों का कहना है कि Zeeऔर Sony के एक साथ आने से दोनों कंपनियों के बीच जबरदस्त तालमेल होगा जिससे कारोबार और सेक्टर में तेजी आयेगी।
विशेषज्ञों ने कहा था कि इस मर्जर से भारत में 26 प्रतिशत दर्शकों की हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा मनोरंजन नेटवर्क तैयार होगा। इसके अलावा Zee-Sony संयुक्त रूप से हिंदी सामान्य मनोरंजन चैनल (GEC) सेगमेंट में Q1FY22 डेटा के रूप में 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी हो जायेगी। हिंदी फिल्मों में Zee-Sony इकाई के दर्शकों की संख्या 63 प्रतिशत हो जायेगी।
इसी वजह से विश्लेषकों ने कहा कि ये कंसोलिडेशन बहुत पॉजिटिव है और मर्ज्ड इकाई मध्यम से लंबी अवधि में मार्केट लीडर स्टार और डिजनी (Star and Disney) की जगह ले सकती है।