Credit Cards

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड पर बर्मन ग्रुप का कब्जा, ग्रुप ने किया अधिग्रहण का ऐलान

बर्मन ग्रुप ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (REL) का अधिग्रहण करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही वह रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड का प्रमोटर बन गया है। ग्रुप के प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ' हमें यह बताते हुए खुशी महसूस हो रही है कि हमने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है और इस तरह हम उसके प्रमोटर बन गए हैं। हम अपने रेगुलेटर्स, शेयरहोल्डर्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स का शुक्रिया करते हैं, जिन्होंने ग्रुप में भरोसा जताया है'

अपडेटेड Feb 20, 2025 पर 9:31 PM
Story continues below Advertisement
बर्मन ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (REL) में अतिरिक्त 26 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2,116 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर पेश किया था।

बर्मन ग्रुप ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (REL) का अधिग्रहण करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही वह रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड का प्रमोटर बन गया है। ग्रुप के प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ' हमें यह बताते हुए खुशी महसूस हो रही है कि हमने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है और इस तरह हम उसके प्रमोटर बन गए हैं। हम अपने रेगुलेटर्स, शेयरहोल्डर्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स का शुक्रिया करते हैं, जिन्होंने ग्रुप में भरोसा जताया है।'

ग्रुप के प्रवक्ता के मुताबिक, उनकी तात्कालिक प्राथमिकता कंपनी में स्थिरता बहाल करना, गवर्नेंस को मजबूत करना और टिकाऊ ग्रोथ सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया, ' गवर्नेंस, भरोसा और ईमानदारी हमारी विजन का अहम हिस्सा है। हम रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड को बेहतर भविष्य की तरफ ले जाने में जुटे हैं और स्टेकहोल्डर्स को ज्यादा से ज्यादा वैल्यू प्रदान करना चाहते हैं।'

बर्मन ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (REL) में अतिरिक्त 26 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2,116 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर पेश किया था, जिसे निवेशकों से काफी ठंडी प्रतिक्रिया मिली थी। ओपन ऑफर के आंकड़ों के मुताबिक, 90,042,541 शेयरों (26 पर्सेंट) में से सिर्फ 231,025 शेयर (0.07 पर्सेंट) को रेस्पॉन्स मिला।


बर्मन ग्रुप का कहना है कि वह REL की लॉन्ग टर्म वैल्यू बेहतर बनाने के लिए कंपनी की लीडरशिप और बोर्ड के साथ मिलकर काम करेगी। प्रवक्ता ने कहा, 'हमने हमेशा मजबूत फंडामेंटल और ऊंची ग्रोथ की संभावनाओं वाले बिजनेस में निवेश किया है और हम इसी नजरिये के साथ रेलिगेयर में भी काम करेंगे। इसी इरादे के साथ हमने अपना ओपन ऑफर लॉन्च किया था।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।