Byju's ने बोर्ड से इस्तीफा देने वाले तीन ग्लोबल इनेवस्टर्स को अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है। मामले से वाकिफ तीन सूत्रों ने यह जानकारी दी है। एजुकेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाली इस फर्म से जुड़े तीन इनवेस्टमेंट फंडों- Peak XV Partners ( Sequoia Capital India), Prosus और Chan Zuckerberg Initiative के प्रतिनिधियों ने हाल में कंपनी बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, इस्तीफे की वजह नहीं बताई गई थी।