Adani Ports Q4 Results: अदाणी पोर्ट्स ने गुरुवार 1 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 48 फीसदी बढ़कर 3,014 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,040 करोड़ रुपये रहा था। अदाणी ग्रुप की कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान अधिक इनकम और मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ से अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।
अदाणी पोर्ट्स का टोटल इनकम मार्च तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 8,769.63 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,199.94 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का कुल खर्च इस दौरान बढ़कर 5,382.13 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,450.52 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 23 फीसदी बढ़कर 8,488 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,897 करोड़ रुपये रहा था। वहीं अदाणी पोर्ट्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 23.8 फीसदी बढ़कर 5,006 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,044 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA मार्जिन मार्च तिमाही में बढ़कर 59 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 58.6 करोड़ रुपये रहा था।
नतीजों के साथ ही अदाणी पोर्ट्स ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर 7 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर दिया जाएगा।
अदाणी पोर्ट्स के शेयर बुधवार 30 अप्रैल को 1,215.8 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लगभग सपाट बंद हुए।