Credit Cards

Adani Power Q3 Results: अदाणी पावर का मुनाफा 7.4% बढ़कर ₹2,940 करोड़ रहा, शेयर 5% उछला

Adani Power Q3 Results: अदाणी पावर ने बुधवार 29 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 7.4 फीसदी बढ़कर 2,940.07 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,737.96 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है

अपडेटेड Jan 29, 2025 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
Adani Power Q3 Results: अदाणी पावर का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में बढ़कर 13,671.18 करोड़ रुपये रहा

Adani Power Q3 Results: अदाणी पावर ने बुधवार 29 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 7.4 फीसदी बढ़कर 2,940.07 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,737.96 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है। सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 3,297.52 करोड़ रुपये रहा था।

अदाणी पावर का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में बढ़कर 13,671.18 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12,991.44 करोड़ रुपये रहा था। वहीं सितंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू 13,338.88 करोड़ रुपये रहा था।

दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ ही कंपनी के बोर्ड ने 5,000 करोड़ रुपये के फंड जुटाने की योजना को भी मंजूरी दी। इस फंड को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाया जाएगा। इसके अलावा, बोर्ड ने नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) के जरिए अपनी पहले से मंजूरी फंड जुटाने की योजना को 5,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11,000 करोड़ रुपये करने को भी मंजूरी दे दी।


तिमाही नतीजों के ऐलान के तुरंत बाद अदाणी पावर के शेयरों में जोरदार तेजी और ये एनएसई पर 5.04 फीसदी उछलकर 522.25 रुपये के भाव पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें- 45% बढ़ सकता है यह एनर्जी शेयर! जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह, ऑलटाइम हाई से 42% गिर चुका है भाव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।