Get App

Ashok Leyland Q2 Results: शुद्ध मुनाफा ₹771 करोड़ पर रहा सपाट, हर शेयर पर डिविडेंड का भी ऐलान

Ashok Leyland Q2 Results: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड ने बुधवार 12 नवबंर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सिंतबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 771 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के बराबर है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:30 PM
Ashok Leyland Q2 Results: शुद्ध मुनाफा ₹771 करोड़ पर रहा सपाट, हर शेयर पर डिविडेंड का भी ऐलान
Ashok Leyland Q2 Results: कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 9% बढ़कर 9,588 करोड़ रुपये रहा

Ashok Leyland Q2 Results: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड ने बुधवार 12 नवबंर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सिंतबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 771 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के बराबर है।

हालांकि कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 9% बढ़कर 9,588 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,769 करोड़ रुपये रहा था। सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) बढ़कर 1,162 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 1,017 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 11.6% से बढ़कर 12.1% पर पहुंच गया।

बिक्री और मार्केट शेयर में सुधार

कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में MHCV (मीडियम एंड और हैवी कमर्शियल व्हीकल) और LCV (लाइट कमर्शियल व्हीकल) दोनों कैटेगरी में पॉजिटिव उछाल दर्ज की गई। कंपनी का MHCV वॉल्यूम 3% बढ़कर 25,542 से 26,307 यूनिट्स पर पहुंच गया। वहीं LCV वॉल्यूम में 6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 16,629 से बढ़कर 17,697 यूनिट्स रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें