Credit Cards

Axis Bank Q1 Results: नेट प्रॉफिट में 91% की भारी उछाल, NII 21% बढ़ा, बाजार अनुमानों से भी बेहतर रहा नतीजा

Axis Bank का जून तिमाही में मुनाफा 91 फीसदी बढ़कर 4,125 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,160 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Jul 25, 2022 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
Axis Bank का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में 21% बढ़कर 9,384 करोड़ रुपये रहा

Axis Bank Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर के लेंडर एक्सिस बैंक ने सोमवार 25 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून तिमाही) के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 91 फीसदी बढ़कर 4,125 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,160 करोड़ रुपये था।

एनालिस्ट्स ने एक्सिस बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 3,597.7 करोड़ रुपये जताने का अनुमान जताया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि बैंक का मुनाफा बाजार अनुमानों से भी बेहतर रहे हैं।

एक्सिस बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 9,384 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,760 करोड़ रुपये था। वहीं तिमाही आधार पर इसमें 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


यह भी पढ़ें- एक्सपर्ट्स को इन 10 शेयरों पर है भरोसा, 3-4 हफ्तों में ही बदल सकते हैं आपकी किस्मत

बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) जून तिमाही में 3.60 फीसदी रहा, जो सालाना आधार पर 0.14 फीसदी अधिक, जबकि तिमाही आधार पर 0.11 फीसदी अधिक है। एक्सिस बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 17 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 6,554 करोड़ रुपये रहा।

एक्सिस बैंक की फीस से होने वाली आय जून तिमाही में सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़कर 3,575 करोड़ रुपये रहा। वहीं रिटेल फीस से होने वाली आय में सालाना आधार पर 43 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका प्रोविजंस बढ़कर 777 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 602 करोड़ रुपये था। बैंक ने बताया कि उसने इस तिमाही के दौरान अपने कोविड19 प्रोविजंस का इस्तेमाल नहीं किया।

एक्सिस बैंक का ग्रॉस-नॉन परफॉर्मिंग एसेट (Gross-NPA) घटकर 2.76% रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 2.82 था। वहीं बैंक का नेट NPA घटकर 0.64 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही में 0.73 फीसदी था। बैंक का ग्रॉस स्लिपेज जून तिमाही में 3,684 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 3,981 करोड़ रुपये और पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,518 करोड़ रुपये था।

इस बीच एक्सिस बैंक के शेयर सोमवार को एनएसई पर 0.56% गिरकर 726.65 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में एक्सिस बैंक के शेयरों में करीब 14.06 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों की कीमत 3.92 फीसदी गिरी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।