Bajaj Auto Q1 Result: देश की दिग्गज टू और थ्री व्हीलर मेकर ऑटो कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने आज 30 जून 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10.6 फीसदी बढ़कर 1,173 करोड़ रुपये पर रहा है। जो कि वित्त वर्ष 2021-22 की जून तिमाही में 1,061 करोड़ रुपये पर था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके 1,049 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
पहली तिमाही में कंपनी की आय 8.4 फीसदी बढ़कर 8,005 करोड़ रुपये पर रही है जो कि वित्त वर्ष 2021-22 की जून तिमाही में 7,386 करोड़ रुपये पर रही थी। जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 1,195 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का एबिटा 15.9 फीसदी बढ़कर 1,297 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 1,119 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके 5,110 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
पहली तिमाही में कंपनी का एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 15.2 फीसदी से बढ़कर 16.2 फीसदी पर आ गया है। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके 15.6 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था।
फिलहाल 2.38 बजे के आसपास बजाज ऑटो का शेयर एनएसई पर 59.30 अंक यानी 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 3,961.85 रुपये पर नजर आ रहा था। इस स्टॉक का दिन का लो 3,944.00 रुपये का है जबकि दिन का हाई 4,030.00 रुपये का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 4,091.00 रुपये का है जबकि 52 वीक लो 3,027.05 रुपये का है। स्टॉक का वॉल्यूम 670,718 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 114,664 करोड़ रुपये है।