भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) आज 26 जुलाई 2022 को वित्त वर्ष 23 के जून तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये। कंपनी के मुनाफे में जून तिमाही में सालाना आधार पर 80.4 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। सालाना आधार पर जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी कि जून 2021 की तिमाही में कंपनी को सिर्फ 574.30 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। उस समय कोविड की दूसरी लहर के कारण कंपनी के कारोबार पर असर हुआ था।
आय के आंकड़ों पर नजर डालें तो सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 54 प्रतिशत बढ़कर 8,607 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष जून तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 5,585.36 करोड़ रुपये रही थी।
ऑपरेटिंग फ्रंट पर सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी का EBITDA 88.65 प्रतिशत बढ़कर 913.56 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की मार्जिन पिछले वित्त वर्ष जून तिमाही से 194 bps बढ़कर 10.61 प्रतिशत रही।
हालांकि कंपनी की ग्रॉस मार्जिन Q1FY23 में घटकर 40.26 प्रतिशत रही जबकि पिछले साल की जून तिमाही में ग्रॉस मार्जिन 54.67 प्रतिशत रही थी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमित सिंघल (Amit Syngle, Managing Director & CEO) ने कहा कि कंपनी के घरेलू डेकोरेटिव कारोबार का वॉल्यूम दोगुना हो गया। पिछले साल की तुलना में आय भी शानदार रही। पिछले साल की पहली तिमाही में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण आय में कमजोरी नजर आई थी। वहीं इस बार इंडस्ट्रियल बिजनेस और होम इंप्रूवमेंट बिजनेस की तिमाही आय पिछले साल की तिमाही आय से दोगुनी हो गई।
बता दें कि एशियन पेंट्स अपनी सहायक कंपनियों के साथ दुनिया भर के 15 देशों में 26 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के साथ कारोबार करता है।
एशियन पेंट के स्टॉक ने जून में आये करेक्शन के दौरान अपने मार्च के निचले स्तर का बचाव किया था। जून के निचले स्तर से इस स्टॉक में 21 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। तिमाही आय के बाद स्टॉक ने रिबाउंड किया। एनएसई पर दोपहर 1:53 बजे ये 0.2 प्रतिशत बढ़कर 3,111.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)