भारत में प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज बैंकों में शुमार एक्सिस बैंक (AXIS BANK) ने पहली तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किये। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 15% बढ़कर 4125 करोड़ रुपये रहा। जबकि बैंक की NII पिछले 14 तिमाहियों में सबसे ऊपर रही। इतना ही नहीं बैंक की NIM भी पिछली 20 तिमाहियों के शिखर पर पहुंच गई। बैंक की एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार देखने को मिला। इतने अच्छे नतीजों के बाद अब जानते हैं दिग्गज ब्रोकरेज की स्टॉक पर क्या है निवेश रणनीति-
Jefferies की Axis Bank पर निवेश रणनीति
Jefferies ने Axis Bank पर रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1050 रुपये से घटाकर 1010 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बैंक का ऑपरेटिंग रिजल्ट्स अच्छा रहा। इससे अन्य बैंक की तुलना में वैल्यूएशन गैप कम होने की संभावना है। बैंक की क्रेडिट कॉस्ट घटने और टॉपलाइन अच्छी रहने की वजह से मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा है। बैंक का स्लीपेज भी कम रहा जिससे क्रेडिट कॉस्ट मार्जिनल लेवल पर रही। ऐसा लगता है कि आईसीआईसीआई बैंक से अब इसका वैल्यूएशन गैप घटता जायेगा।
CLSA की Axis Bank पर निवेश रणनीति
CLSA ने Axis Bank पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारेगट प्राइस 975 रुपये निर्धारित किया है। उनका कहना है कि बैंक की पहली तिमाही के नतीजे मजबूत रहे। बैंक की क्रेडिट कॉस्ट कम रहने से बॉन्ड में 600 करोड़ के घाटे का ज्यादा असर नहीं हुआ। आगे इसका मार्जिन गाइडेंस अच्छा रहने की संभावना है।
MORGAN STANLEY की Axis Bank पर निवेश रणनीति
MORGAN STANLEY ने Axis Bank पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 910 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि रेवन्यू उम्मीद से अधिक रहने के कारण बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 13 प्रतिशत के अनुमान से अधिक रहा। बैंक की कॉस्ट बढ़ी लेकिन प्रोविजंस में कमी के चलते इसकी भरपाई हो पाई। बैंक की Core PPoP अनुमान से अधिक रही। FY25 तक 16% का RoE नजर आ सकता है।
Macquarie की Axis Bank पर निवेश रणनीति
Macquarie ने Axis Bank पर निवेश रणनीति व्यक्त करते हुए इस पर न्यूट्रल रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए 790 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। उनका कहना है कि लोअर क्रेडिट कॉस्ट के चलते नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। हालांकि रिटेल टर्म डिपॉजिट ग्रोथ पर चिंता बनी हुई है। फिर भी इस समय वर्तमान स्तर पर बैंक के शेयर का वैल्यूएशन वाजिब लग रहा है।
JPMorgan की Axis Bank पर निवेश रणनीति
JPMorgan ने Axis Bank पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारेगट प्राइस 880 रुपये से घटाकर 780 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बैंक की लोन ग्रोथ के आंकड़े कमजोर रहे। इसमें तिमाही आधार पर 1 प्रतिशत की गिरावट नजर आई। हालांकि इसका रिटेल कारोबार बेहतर रहा जबकि कॉर्पोरेट स्तर का बिजनेस धीमा रहा।
आज 26 जुलाई 2022 को बाजर बंद होने पर AXIS BANK का शेयर एनएसई पर 2.87 प्रतिशत या 20.90 रुपये गिरकर 706.45 रुपये पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)