Credit Cards

निफ्टी में अगली तेजी के पहले हल्का करेक्शन मुमकिन, शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों लगाएं दांव

निफ्टी 16,800 के पिछले स्विंग हाई रजिस्टेंस के करीब पहुंच गया है। ऐसे में 16500 के इमीडिएट सपोर्ट लेवल की तरफ हल्के करेक्शन की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता

अपडेटेड Jul 26, 2022 पर 2:54 PM
Story continues below Advertisement
अगर निफ्टी 16800 का स्तर पार करता है तो फिर 16994 और 17422 का स्तर भी मुमकिन है। किसी भी लॉन्ग पोजीशन के लिए निफ्टी में 16,300 का स्टॉप लॉस लगाएं

NANDISH SHAH, HDFC SECURITIES

पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी 6,243 पर स्थित 20 वीक EMA के अहम रजिस्टेंस से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। 13 अप्रैल 2022 के बाद ऐसा पहली बार हुआ। 17 जून को बने 15,183 के बॉटम से निफ्टी में अब तक 1569 अंकों की तेजी देखने को मिली है और ये 16,752 तक आया है। इस रैली के दौरान निफ्टी 200 डे EMA की बड़ी बाधा को पार करने में सफल रहा है। निफ्टी इस समय 20, 50, 100 और 200 डे EMA के ऊपर स्थित है जो सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड की ओर संकेत कर रहा है।

Nifty का वीकली RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 50 और इसके सिगनल लाइन के ऊपर चला गया है। जो पोजीशनल अप ट्रेंड में मजबूती का संकेत है। डेली ADX (एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स) भी तेजी का रुझान दिखा रहा है लेकिन अभी भी ये 16 के नीचे स्थित है जो एक्सट्रीम मोमेंटम लेवल से काफी नीचे है। बढ़ते ADX और डेली चार्ट पर –DI के ऊपर स्थित +DI के साथ ही निफ्टी में वर्तमान लेवल से तेजी की उम्मीद की जा सकती है।


इंडेक्स फ्यूचर्स सेगमेंट पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते को दौरान FIIs ने अपने शॉर्ट्स कवर कर लिए हैं। इसके चलते उनके नेट लॉन्ग-टू-शॉर्ट रेशियो 0.17 के लेवल से बढ़कर 0.83 के लेवल पर आ गई है। ये 1 जून के बाद का हाइएस्ट लेवल है। ये आने वाले हफ्तों के लिए बाजार के लिए शुभ संकेत है। ऑप्शन सेगमेंट में 16,300-16,500 के स्तर पर हुई एग्रेसिव पुट राइटिंग के चलते निफ्टी का ओपन इंटरेस्ट पुट कॉल रेशियो काफी बढ़ा है। 16,300-16,500 का स्तर 16,243 पर स्थित 20 weeks EMA के भी बहुत करीब है। ऐसे में निफ्टी को लेकर बुलिश बने रहने की सलाह होगी।

TECH MAHINDRA का मुनाफा घटा, क्या आपको पोर्टफोलियो से घटानी चाहिए स्टॉक पोजीशन, ब्रोकरेज फर्मों से जानें

हालांकि निफ्टी 16,800 के पिछले स्विंग हाई रजिस्टेंस के करीब पहुंच गया है। ऐसे में 16500 के इमीडिएट सपोर्ट लेवल की तरफ हल्के करेक्शन की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं, अगर निफ्टी 16800 का स्तर पार करता है तो फिर 16994 और 17422 का स्तर भी मुमकिन है। किसी भी लॉन्ग पोजीशन के लिए निफ्टी में 16,300 का स्टॉप लॉस लगाएं।

आज के तीन बॉय काल जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

Brigade Enterprises: Buy | LTP: Rs 488 | ब्रिगेड एंटर प्राइजेज में 465 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 515-550 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

Suprajit Engineering: Buy | LTP: Rs 358 | सुप्राजीत इंजीनियरिंग में 340 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 380-400 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

Action Construction Equipment: Buy | LTP: Rs 232 | ऐक्शन कंस्ट्रक्शन में 220 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 245-260 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।