Credit Cards

Bajaj Auto Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 3% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 6% का उछाल

Bajaj Auto Q3 Results: तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 12807 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही के मुकाबले PAT 2,005 करोड़ रुपये से 5 फीसदी बढ़ा। दूसरी ओर, रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 2% की गिरावट आई

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 7:09 PM
Story continues below Advertisement
Bajaj Auto Q3 Results: बजाज ऑटो ने आज 28 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Bajaj Auto Q3 Results: बजाज ऑटो ने आज 28 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 2109 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। वहीं, तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 12807 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही के मुकाबले PAT 2,005 करोड़ रुपये से 5 फीसदी बढ़ा। दूसरी ओर, रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 2% की गिरावट आई।

EBITDA द्वारा मापा गया ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना 6% बढ़कर 2,581 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन सालाना 10 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 20.2% हो गया। दिसंबर तिमाही में कुल बिक्री में 2% की वृद्धि हुई और यह 12.24 लाख यूनिट हो गई। इसमें निर्यात ने सबसे ज़्यादा योगदान दिया, जबकि घरेलू बाजार निराश करने वाला रहा। घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 10% की गिरावट आई, जबकि सीवी में 3% की गिरावट आई, जिससे तीसरी तिमाही में घरेलू बिक्री में 9% की गिरावट आई।

बेहद प्रतिस्पर्धी बाजार में 125 सीसी+ मोटरसाइकिलों ने त्यौहारी सीज़न के कारण अब तक की सबसे ज़्यादा तिमाही खुदरा बिक्री की। घरेलू बिजनेस का नेतृत्व ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो ने किया, जो अब केंद्रित रणनीति के कारण रेवेन्यू में 45% का योगदान देता है।


बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा, "इलेक्ट्रिक वाहनों के पोर्टफोलियो में अहम प्रगति हुई है क्योंकि इसने लगातार एक और तिमाही में 1,00,000 यूनिट्स की डिलीवरी की है। इसके साथ ही, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (2W) में बाजार हिस्सेदारी दोगुनी और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स (3W) में तीन गुनी कर ली है। पिछले साल की तुलना में यह अच्छी ग्रोथ है और घाटे से बाहर आकर कंपनी ने मामूली रूप से पॉजिटिव EBITDA हासिल की है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।