Credit Cards

Bank of India Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,703 करोड़ रहा, NII 6% बढ़ा

Bank of India Q1 Results: बैंक ऑफ इंडिया ने शनिवार 3 जुलाई को अपनी मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 1,702.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,551 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6.1 फीसदी बढ़कर 6,275.8 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Aug 03, 2024 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
Bank of India Q1 Results: बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) जून तिमाही में 3.07 फीसदी रहा

Bank of India Q1 Results: बैंक ऑफ इंडिया ने शनिवार 3 जुलाई को अपनी मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 1,702.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,551 करोड़ रुपये रहा था। भारत सरकार के स्वामित्व वाले बैंक ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6.1 फीसदी बढ़कर 6,275.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,914 करोड़ रुपये था।

वहीं बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) जून तिमाही में 3.07 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 0.14 फीसदी अधिक है। बैंक ऑफ इंडिया का प्रोविजन सालाना आधार पर 57 प्रतिशत बढ़कर और तिमाही आधार पर 29 प्रतिशत घटकर 1,293 करोड़ रुपये रहा।

जून तिमाही में बैंक का ग्रॉस स्लिपेज 2,973 करोड़ रुपये रहा। इसमें से 1,056 करोड़ रुपये MSME सेक्टर से, 588 करोड़ रुपये रिटेल पोर्टफोलियो से और 737 करोड़ रुपये एग्रीकल्चर पोर्टफोलियो से थे। जबकि जून तिमाही में इसका कॉरपोरेट स्लिपेज 564 करोड़ रुपये रहा।


बैंक के अगर एसेट क्वालिटी की बात करें तो, जून तिमाही में इसका ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) रेशियो घटकर 4.62 फीसदी रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 4.98 फीसदी था। वहीं बैंक का नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (Net NPA) में सुधार हुआ और यह पिछली तिमाही में रहे 1.22 फीसदी के मुकाबले घटकर 0.99 फीसदी पर आ गया।

नतीजों से पहले, बैंक ऑफ इंडिया के शेयर शुक्रवार 2 अगस्त को 0.36 फीसदी घटकर 125.65 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अबतक बैंक के शेयरों में करीब 11.15 फीसदी का तेजी आया है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 50.21 फीसदी का रिटर्न दिया है। बैंक का मौजूदा मार्केट कैप करीब 57.32 लाख करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- जोमैटो साबित होगा मल्टीबैगर स्टॉक, बाजार में अब कभी भी आ सकता है करेक्शन : दीपन मेहता

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।