Multibagger stock : बिग मार्केट वॉयस में बाजार पर चर्चा करते हुए Elixir Equities के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा कि उन्होंने जोमैटो में निवेश कर रखा है। इस स्टॉक पर दीपन का व्यू पॉजिटिव बना हुआ है। उनका मानना है कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है। इस स्टॉक में 10 साल तक बने रहा जा सकता है। इस अवधि में ये स्टॉक अपनी लिस्टिंग प्राइस से 15 से 20 गुना रिटर्न दे सकता है। जैसे-जैसे कंपनी प्रोग्रेस करेगी नए-नए कारोबार में कदम बढ़ाएगी। दीपन का मानना है कि जोमैटो एक लंबी रेस का घोड़ा है। इस स्टॉक को लेकर लंबी अवधि के लिए छोड़ देना चाहिए। हर तिमाही या 1-2 साल में इसको रिव्यू नहीं करना चाहिए। दीपन ने बताया कि उन्होंने जोमैटो में 75 रुपए के भाव पर निवेश किया है। जब तक ग्रोथ की रफ्तार कायम है स्टॉक में कोई दिक्कत नहीं है।
बाजार के लिए अब कोई बड़ा ट्रिगर नहीं
बाजार पर बात करते हुए दीपन ने कहा कि बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बुरी खबरों पर भी बाजार रुक नहीं रहा है। ऐसे में अगर करेक्शन आता है तो वो उसके बढ़े वजन के मुताबिक ही होगा। पहली तिमाही के नतीजे खास नहीं रहे हैं। ऑटो बिक्री के आंकडें भी कमजोर रहे हैं। बाजार के लिए अब कोई बड़ा ट्रिगर भी नहीं दिख रहा है।
बाजार में किसी भी वक्त आ सकता है करेक्शन
उन्होंने आगे कहा कि तमाम आईपीओ और क्यूआईपी लाइन में लगे हुए हैं। ऐसे में निवेशकों का फोकस सेकेंडरी मार्केट से हटकर प्राइमरी मार्केट की तरफ जा सकता है। ये एक नैचुरल बात है। हर तेजी के मार्केट में एक समय ऐसा होता ही है। यही अब हमें अपने बाजारों में देखने को मिल सकता है। ऐसे में बाजार में किसी भी वक्त करेक्शन आ सकता है।
एचडीएफसी बैंक सहित पूरे बैंकिंग सेक्टर पर न्यूट्रल नजरिया
बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए दीपन के कहा कि एचडीएफसी बैंक सहित पूरे बैंकिंग सेक्टर पर इस समय न्यूट्रल हो जाने की सलाह होगी। अब बैंकों में तेजी तभी आएगी जब आरबीआई ब्याज दरों में कटौती शुरू कर देगा। जब तक बैंकों पर से डिपॉजिट और डिपॉजिट रेट का दबाव कम नहीं होगा तब तक इन पर दबाव कायम रहेगा।
ऑटो सेक्टर में भी आ सकता है करेक्शन, मारुति और एम&एम, टाटा मोटर्स की तुलना लग रहे अच्छे
ऑटो पर बात करते हुए दीपन ने कहा कि ये पूरा सेक्टर अब करेक्शन में जा सकता है। पिछली 2-3 तिमाहियों से वैसे भी इसका प्रदर्शन कमजोर रहा है। लेकिन ये बात ध्यान में रखें की ऑटो की स्टोरी एक लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी है। लॉन्ग टर्म निवेशकों को इस सेक्टर में बने रहना चाहिए। लेकिन इस समय मारुति और एम&एम, टाटा मोटर्स की तुलना में ज्यादा बढ़िया लग रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।