BHEL Q1 Result: BHEL का घाटा पहली तिमाही में बढ़कर हुआ 343 करोड़ रुपये

BHEL ने आज 4 अगस्त को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान किया। कंपनी को वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 187.99 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा हुआ। पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 5,595.47 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में 5,006.50 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Aug 04, 2023 पर 7:04 PM
Story continues below Advertisement
BHEL की कुल आय बढ़कर 5,117.20 करोड़ रुपये हो गई। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 4,742.28 करोड़ रुपये रही थी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    BHEL Q1 Result: सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) ने आज 4 अगस्त को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा कर दी। कंपनी द्वारा दायर की गई बीएसई फाइलिंग से पता चला कि कंपनी ने 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का घाटे का सामना करना पड़ा है। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में कंपनी को 187.99 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा दर्ज किया। तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 5,595.47 करोड़ रुपये हो गया। जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 5,006.50 करोड़ रुपये था।

    सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने शुक्रवार अपने वित्तीय नतीजे जारी करते हुए बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा पिछले साल की तुलना में बढ़कर 343.89 करोड़ रुपये हो गया है। घाटा बढ़ने का मुख्य कारण खर्च का बढ़ना है। लिहाजा कंपनी को 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 187.99 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा हुआ।

    ABFRL Q1 results: मुनाफे से घाटे में आई कंपनी, 161.62 का करोड़ का हुआ घाटा


    FY24 की पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले की समान अवधि में 5,006.50 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,595.47 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,117.20 करोड़ रुपये हो गई। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 4,742.28 करोड़ रुपये रही थी।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Aug 04, 2023 7:04 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।