Britannia Q4: नेट प्रॉफिट 3.8% गिरकर रहा 537 करोड़, रेवन्यू में मामूली बढ़त

Britannia Q4: ब्रिटानिया का चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 536.61 करोड़ रुपये रहा। जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही के 557.60 करोड़ रुपये से 3.76 प्रतिशत कम है। कंपनी का कुल रेवन्यू 4,069.36 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही में 4,023.18 करोड़ रुपये से 1.14 प्रतिशत ज्यादा है

अपडेटेड May 04, 2024 पर 9:44 AM
Story continues below Advertisement
Britannia का शेयर 3 मई को नतीजों से पहले बीएसई पर 0.32 प्रतिशत गिरकर 4,745.15 रुपये पर बंद हुआ
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Britannia Q4: ब्रिटानिया (Britannia) ने 3 मई को मार्च तिमाही के लिए 536.61 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही के 557.60 करोड़ रुपये से 3.76 प्रतिशत कम है। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कंपनी का कुल रेवन्यू 4,069.36 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही में 4,023.18 करोड़ रुपये से 1.14 प्रतिशत अधिक है। तिमाही आधार पर Q3FY24 में शुद्ध मुनाफे में 556.39 करोड़ रुपये से 3.2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। Q3FY24 में रेवन्यू 4,306.89 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.2 प्रतिशत कम होकर 4,126.70 रुपये रहा।

    मनीकंट्रोल द्वारा किये गये 10 ब्रोकरेज के पोल के मुताबिक Britannia का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल लगभग तीन प्रतिशत गिरकर 542 करोड़ रुपये होने की उम्मीद था। जो पिछले साल की समान तिमाही में 558 करोड़ रुपये रहा था। ब्रोकरेज फर्मों को तिमाही के दौरान रेवन्यू में लगभग 2.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,119 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी, जो पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के दौरान 4,023 करोड़ रुपये रहा था।

    तिमाही के लिए EBIDTA 1.7 प्रतिशत कम होकर 785.5 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 50 बीपीएस घटकर 19.4 प्रतिशत हो गई।


    कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 73.5 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

    कंपनी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए रणनीतिक मूल्य निर्धारण करने, डिस्ट्रीब्यूशन के सपोर्ट और ब्रांडों में निवेश के परिणामस्वरूप वर्ष बढ़ने के साथ हमारी बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हुई।"

    Hot Stocks: Coal India समेत इन शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, चेक करें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस

    उन्होंने कहा, "हमने अपने वितरण नेटवर्क का उल्लेखनीय रूप से विस्तार किया। लगभग 27.9 लाख आउटलेट तक कंपनी की सीधी पहुंच बनाई। पिछले वर्ष में लगभग 2,000 ग्रामीण वितरकों को जोड़ा। आम तौर पर कम ग्रामीण मांग के बावजूद, हमारे फोकस वाले राज्यों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली।"

    ब्रांड विकास और प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण में कंपनी के निवेश का उद्देश्य मुनाफा बनाए रखते हुए बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना है। इसके अलावा, कंपनी एक टिकाऊ और लाभदायक बिजनेस मॉडल को बढ़ावा देने के लिए लोगों, ग्रोथ, गवर्नेंस और संसाधनों पर फोकस करते हुए ESG फ्रेमवर्क के लिए समर्पित है।

    इस बीच, 3 मई को अपने नतीजों से पहले ब्रिटानिया के शेयर बीएसई पर 0.32 प्रतिशत गिरकर 4,745.15 रुपये पर बंद हुए।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: May 04, 2024 9:44 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।