BSNL Q4 Result: सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। कंपनी द्वारा लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा कमाया गया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 849 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Telecom Minister Jyotiraditya Scindia) ने संवाददाताओं से कहा, "18 साल में पहली बार लगातार दो तिमाही में मुनाफा, शुद्ध मुनाफा दर्ज किया गया है। ये न केवल ऑपरेटिंग मुनाफा, न केवल पॉजिटिव मार्जिन, बल्कि 2007 के बाद लगातार दूसरी बार तिमाही आधार पर शुद्ध मुनाफा दर्ज किया गया है।" कंपनी ने तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये मुनाफा दर्ज किया था।