Credit Cards

Federal Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 35% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में सुधार

Federal Bank Q2 Results: बैंक की एसेट क्वालिटी स्टेबल बनी हुई है। इसका ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) Q1FY24 में 2.38 फीसदी से सुधरकर 2.26 फीसदी हो गया है। बैंक का नेट एनपीए 0.64 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 0.69 फीसदी था

अपडेटेड Oct 16, 2023 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक ने आज 16 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

Federal Bank Q2 Results : प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक ने आज 16 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 35.54 फीसदी बढ़कर 953.82 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा CNBC-TV18 के 835.1 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा। 30 सितंबर 2023 को बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 16.72 फीसदी बढ़कर 2,056.42 करोड़ रुपये हो गई है। यह 2,002.8 करोड़ रुपये के अनुमान के अनुरूप रही।

एसेट क्वालिटी में सुधार

इसके अलावा, बैंक की एसेट क्वालिटी में तिमाही आधार पर सुधार हुआ है। इसका ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) Q1FY24 में 2.38 फीसदी से सुधरकर 2.26 फीसदी हो गया है। बैंक का नेट एनपीए 0.64 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 0.69 फीसदी था। आज 16 अक्टूबर को बैंक के शेयरों में 0.64 फीसदी की गिरावट आई है और यह 148.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। बैंक का ग्रॉस एनपीए 4,436 करोड़ रुपये रहा, जो जून तिमाही में 4,434 करोड़ रुपये था, जबकि नेट एनपीए तिमाही आधार  पर 1,274 करोड़ रुपये से 1229 करोड़ रुपये हो गया।


कैसे रहे तिमाही नतीजे

तिमाही आय के बाद बातचीत में फेडरल बैंक के एमडी और सीईओ श्याम श्रीनिवासन ने कहा कि शेष वर्ष के लिए पॉजिटिव आउटलुक के साथ, उन्हें भरोसा है कि बैंक 18-20 फीसदी की दर से बढ़ेगा। जून तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.15% से बढ़कर 3.16% हो गया। NIM वह राशि है जो एक बैंक डिपॉजिट पर ब्याज के रूप में भुगतान की जाने वाली राशि की तुलना में लोन पर ब्याज के रूप में अर्जित करता है। श्रीनिवासन ने कहा कि सितंबर तिमाही में मार्जिन सीमित रहा, लेकिन पूरे वित्त वर्ष में इसमें सुधार होगा।

फेडरल बैंक ने 2 अक्टूबर को अपना तिमाही अपडेट जारी किया, जिसमें उसने खुलासा किया कि उसकी ग्रॉस एडवांस सालाना 20% बढ़कर 1.9 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो पहले 1.6 लाख करोड़ रुपये थी। पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में रिटेल और होलसेल क्रेडिट बुक दोनों में 22% और 17% की वृद्धि हुई। बैंक का CASA पिछले साल से 5% बढ़ा, जबकि CASA अनुपात जून से 68 आधार अंक घटकर 31.1% हो गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।