Godrej Consumer Q1: गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने आज 7 अगस्त को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 450.69 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 319 करोड़ रुपये था। नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में आज 1.48 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1501.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.53 लाख करोड़ रुपये है।
Godrej Consumer के रेवेन्यू में गिरावट
जून तिमाही के दौरान गोदरेज कंज्यूमर के रेवेन्यू में 3.4 फीसदी की गिरावट आई है और यह पिछले साल की समान तिमाही के 3449 करोड़ रुपये से घटकर 3331.58 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही के लिए कंपनी का EBITDA 724.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 12.7 फीसदी अधिक है।
EBITDA मार्जिन में सालाना 200 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि हुई और यह 21.8 फीसदी हो गया। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 अगस्त तय की गई है।
Godrej Consumer ने Pet Care Products के बिजनेस में एंट्री का किया ऐलान
गोदरेज कंज्यूमर ने कहा कि वह पालतू जानवरों की देखभाल के प्रोडक्ट्स (Pet Care Products) के नए कारोबार में उतर रही है। इस बिजनेस में 5 साल की अवधि में 500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "पालतू जानवरों का भोजन लगभग 500 करोड़ रुपये की कैटेगरी है, जिसमें अगले कुछ दशकों में मजबूत डबल डिजिट ग्रोथ की संभावना है।" कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2006 की दूसरी छमाही में प्रोडक्शन शुरू करने की योजना है।