Get App

Google India का FY24 में शुद्ध मुनाफा 6% बढ़कर ₹1425 करोड़, रेवेन्यू में भी वृद्धि

कंपनी का चालू ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़ा। Google India के आईटी बिजनेस अंडरटेकिंग्स को 1 अप्रैल, 2021 से गूगल आईटी सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया गया। इसके लिए स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को NCLT से 25 मई, 2023 के आदेश के तहत मंजूरी मिली

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 02, 2024 पर 8:47 AM
Google India का FY24 में शुद्ध मुनाफा 6% बढ़कर ₹1425 करोड़, रेवेन्यू में भी वृद्धि
वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान Google India के कुल खर्च 4,184 करोड़ रुपये के रहे।

Google India Results: टेक कंपनी गूगल इंडिया का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 1,424.9 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में मुनाफा 1,342.5 करोड़ रुपये था। कंपनियों के बारे में सूचनाएं मुहैया कराने वाली वेबसाइट टॉफलर ने शुक्रवार को डॉक्युमेंट्स शेयर कर यह जानकारी दी। डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, गूगल इंडिया की पिछले वित्त वर्ष में कुल आमदनी 7,097.5 करोड़ रुपये रही।

इस आमदनी में चालू ऑपरेशंस से 5,921.1 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और ​बंद ऑपरेशंस से 1,176.4 करोड़ रुपये का रेवेन्यू शामिल है। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के कुल खर्च 4,184 करोड़ रुपये के रहे।

IT बिजनेस अंडरटेकिंग्स का डिमर्जर

वित्त वर्ष 2020-21 में गूगल इंडिया ने कंपनी के आईटी बिजनेस अंडरटेकिंग के डीमर्जर और उसे गूगल आईटी सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) में एक आवेदन दायर किया था। गूगल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “वित्त वर्ष 2023-2024 के दौरान स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को NCLT की ओर से 25 मई, 2023 के आदेश के तहत मंजूरी दी गई और फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स में स्कीम को 30 जून 2023 से प्रभावी किया गया।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें