Google India Results: टेक कंपनी गूगल इंडिया का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 1,424.9 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में मुनाफा 1,342.5 करोड़ रुपये था। कंपनियों के बारे में सूचनाएं मुहैया कराने वाली वेबसाइट टॉफलर ने शुक्रवार को डॉक्युमेंट्स शेयर कर यह जानकारी दी। डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, गूगल इंडिया की पिछले वित्त वर्ष में कुल आमदनी 7,097.5 करोड़ रुपये रही।
