HCL Tech Q2: आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने आज 14 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 4,235 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। सितंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहे। इस बीच, कंपनी के शेयरों में आज 0.89 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1856 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 5.03 लाख करोड़ रुपये है।
HCL Tech के रेवेन्यू में 8.2% की बढ़ोतरी
भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी का जुलाई-सितंबर 2025 में रेवेन्यू बढ़कर 28,862 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की तुलना में 8.2 फीसदी अधिक है। तिमाही आधार पर एचसीएल टेक की दूसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में मामूली 0.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि तिमाही आधार पर रेवेन्यू में लगभग 3 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी का EBIT मार्जिन 18.6 फीसदी रहा, जिसमें तिमाही आधार पर 149 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि हुई है।
FY25 के लिए HCLTech ने कॉस्टेंट करेंसी मुद्रा (CC) के मामले में अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को लोअर एंट में 50 बेसिस प्वाइंट से बढ़ा दिया है। रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस अब 3.5-5 फीसदी है। कंपनी ने पूरे वर्ष के लिए EBIT मार्जिन गाइडेंस को 18-19 फीसदी पर बनाए रखा है।
अनुमान से बेहतर रहे HCL Tech के नतीजे
मनीकंट्रोल पोल के अनुसार एचसीएलटेक का Q2FY25 रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1.6 फीसदी बढ़कर 28,517 करोड़ रुपये होने का अनुमान था। वहीं, प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) तिमाही आधार पर 5.5 फीसदी घटकर 4,024 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था। EBIT मार्जिन लगभग 17.8 प्रतिशत रहने की उम्मीद थी। कंपनी के आंकड़े तीनों मामलों में मनीकंट्रोल के अनुमानों से आगे निकल गए हैं।
HCL Tech ने किया डिविडेंड का ऐलान
एचसीएल टेक ने 12 रुपये प्रति शेयर का एक और अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। इसके साथ ही वित्त वर्ष के लिए अब तक का कुल अंतरिम डिविडेंड 42 रुपये प्रति शेयर हो गया है। इससे पहले, एचसीएल टेक ने मई में 18 रुपये प्रति शेयर और जुलाई में 12 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था।
HCLTech के CEO और MD सी विजयकुमार ने कहा, "हमने कॉस्टेंट करेंसी में तिमाही आधार पर 1.6 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ और 18.6% पर आने वाले EBIT के साथ एक मजबूत तिमाही दी। यह ग्रोथ वर्टिकल, जियोग्रॉफी और ऑफरिंग्स में अच्छी तरह से डिस्ट्रीब्यूट की गई थी। एचसीएल सॉफ्टवेयर ने इस तिमाही में 9.4% सालाना और कॉस्टेंट करेंसी में H1FY25 में 6.4% की ग्रोथ के साथ शानदार प्रदर्शन किया है, जो डिजिटल इकोनॉमी के लिए हमारे प्रोडक्ट्स के बढ़ते रेलेवंस को दिखाता है।"