HCL Tech Q4 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technologies) ने गुरुवार 20 अप्रैल को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 10.61 फीसदी बढ़कर 3,981 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,599 करोड़ रुपये था। वहीं HCL टेक का कारोबार से आय 17.74 फीसदी बढ़कर 26,606 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 22,597 करोड़ रुपये रहा था। HCL Tech के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे हैं। हांलाकि रेवेन्यू के मोर्च पर यह सुस्त रहा।
एनालिस्ट्स के बीच कराए गए एक पोल में HCL टेक का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 18.6 फीसदी बढ़कर 26,801 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8.5 फीसदी बढ़कर 3,898 करोड़ रहने का अनुमान जताया गया था।
HCL Tech ने बताया कि उसका कॉन्सटैंट करेंसी रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1.2 फीसदी घटकर और सालाना आधार पर 8.1 फीसदी बढ़कर 323.5 करोड़ डॉलर रहा। कंपनी का अर्निंग बिफोक इंटरेस्ट एंड टैक्स (EBIT) चौथी तिमाही में 4,836 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी कुल तिमाही का 18 फीसदी था।
18 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
HCL टेक ने नतीजों के ऐलान के साथ ही वित्त वर्ष 2024 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया। कंपनी ने कहा योग्य शेयरधारकों को प्रति शेयर 18 रुपये डिविडेंड दिया जाएगा। डिविडेंड के लिए 28 अप्रैल 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है और योग्य शेयरधारकों के खाते में 9 मई 2023 को पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
इस बीच HCL Tech के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 0.16% गिरकर 1,037.00 रुपये रहा था। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 4.33% की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका भाव करीब 5.66% टूटा है।