HDFC AMC Q4 results: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company’s (AMC’s) का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 638 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 541 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवन्यू में भी जोरदार वृद्धि देखी गई। जो कि Q4FY25 में 30 प्रतिशत बढ़कर 901 करोड़ रुपये हो गया। जबकि Q4FY24 में कंपनी का रेवन्यू 695 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी की अन्य आय Q4FY25 में 21 प्रतिशत घटकर 123 करोड़ रुपये रह गई।