Get App

HDFC AMC Q4 results: एचडीएफसी एएमसी का नेट प्रॉफिट 18% बढ़ा, कंपनी ने 70 रुपये डिविडेंड का किया ऐलान

HDFC AMC Q4 results: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 638 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 541 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवन्यू में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो बढ़कर 901 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 4:12 PM
HDFC AMC Q4 results: एचडीएफसी एएमसी का नेट प्रॉफिट 18% बढ़ा, कंपनी ने 70 रुपये डिविडेंड का किया ऐलान
HDFC AMC Share Price: कंपनी के शेयर में चौथी तिमाही के नतीजों के बाद सकारात्मक रुझान दिखाई दिया। कंपनी का शेयर 17 अप्रैल को 3 प्रतिशत बढ़कर 4,250 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया

HDFC AMC Q4 results: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company’s (AMC’s) का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 638 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 541 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवन्यू में भी जोरदार वृद्धि देखी गई। जो कि Q4FY25 में 30 प्रतिशत बढ़कर 901 करोड़ रुपये हो गया। जबकि Q4FY24 में कंपनी का रेवन्यू 695 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी की अन्य आय Q4FY25 में 21 प्रतिशत घटकर 123 करोड़ रुपये रह गई।

इसके अलावा, मार्च में समाप्त तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 11 प्रतिशत बढ़कर 189.6 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 171 करोड़ रुपये रहा था।

31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी ने निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित 31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के लिए 70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (प्रत्येक का अंकित मूल्य 5 रुपये है) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें