Get App

HDFC Bank Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 30% बढ़कर ₹11,951 करोड़ रहा, एसेट क्वालिटी में भी सुधार

HDFC Bank Q1 Results : बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) रेश्यो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1.28 फीसदी से सुधरकर 1.17 फीसदी हो गया। इसी तरह, बैंक का नेट एनपीए (NNPA) पिछले साल के 0.35 प्रतिशत से 0.30 फीसदी हो गया

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 17, 2023 पर 2:59 PM
HDFC Bank Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 30% बढ़कर ₹11,951 करोड़ रहा, एसेट क्वालिटी में भी सुधार
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।

HDFC Bank Q1 Results : प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़कर 11,951 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 9196 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसके अलावा, बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) रेश्यो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1.28 फीसदी से सुधरकर 1.17 फीसदी हो गया। इसी तरह, बैंक का नेट एनपीए (NNPA) पिछले साल के 0.35 प्रतिशत से 0.30 फीसदी हो गया।

नेट इंटरेस्ट इनकम 21% बढ़ा

तिमाही के दौरान बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 39% बढ़कर 57,817 करोड़ रुपये हो गई है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 21% से अधिक बढ़कर 23,599 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम अर्जित ब्याज और खर्च किए गए ब्याज के बीच का अंतर होता है। पेरेंट कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के साथ विलय के बाद बैंक ने पहली बार तिमाही नतीजों की घोषणा की है।

अलग-अलग सेगमेंट से कितना मिला राजस्व

सब समाचार

+ और भी पढ़ें