HDFC Bank Q1 Results : प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़कर 11,951 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 9196 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसके अलावा, बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) रेश्यो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1.28 फीसदी से सुधरकर 1.17 फीसदी हो गया। इसी तरह, बैंक का नेट एनपीए (NNPA) पिछले साल के 0.35 प्रतिशत से 0.30 फीसदी हो गया।