Credit Cards

HDFC BANK Q3 Result: मुनाफा बढ़कर 16,735 करोड़, NII बढ़कर हुई 30,653 करोड़ रुपये

HDFC BANK Q3 Result: एचडीएफसी बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। बैंक ने मुनाफे और आय दोनों मोर्चों पर बढ़त दर्ज की है। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 16,735 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 16,372 करोड़ रुपये रहा था। NII बढ़कर 30,653 करोड़ रुपये हो गई

अपडेटेड Jan 22, 2025 पर 3:26 PM
Story continues below Advertisement
HDFC BANK Q3 Result - तीसरी तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक की प्रोविजनिंग तिमाही आधार पर 2700 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,154 करोड़ रुपये रही

HDFC BANK Q3 Result: प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) ने आज अपने तीसरी तिमाही यानी कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये हैं। बैंक ने मुनाफे और आय दोनों मोर्चों पर बढ़त दर्ज की है। जबकि बैंक की प्रोविजनिंग, नेट एनपीए और ग्रॉस एनपीए में भी वृद्धि नजर आई। आंकड़ों के लिहाज देखें तो बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 16,735 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 16,372 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर HDFC BANK की NII (नेट इंटरेस्ट इनकम) बढ़कर 30,653 करोड़ रुपये हो गई। जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में बैंक की NII 28,471 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि कि NII के तीसरी तिमाही में 30,770 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

एनपीए के मोर्चे पर बैंक को झटका लगा है। तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA बढ़कर 1.42% रहा। जबकि पिछली तिमाही में ग्रॉस NPA 1.36% रहा। वहीं बैंक का नेट NPA बढ़कर 0.46% रहा। जबकि पिछली तिमाही में नेट NPA 0.41% रहा।


Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, JSPL का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

बैंक का नेट NPA तिमाही आधार पर बढ़कर 11,587.5 करोड़ रुपये रहा था। जबकि पिछली तिमाही में ये 10,308.5 करोड़ रुपये रहा था।

HDFC BANK का तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA बढ़कर 36,018.6 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछली तिमाही में ये `34,250.6 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक की प्रोविजनिंग में भी इजाफा हुआ है। तिमाही आधार पर बैंक की प्रोविजनिंग बढ़कर 3,154 करोड़ रुपये रही। जबकि पिछली तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 2700 करोड़ रुपये रही थी।

Q3 डिपॉजिट सालाना आधार पर 16% बढ़कर 3.36 लाख करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में बैंक का स्लिपेजेस 8,800 करोड़ रुपये रहा। स्लिपेजेस तिमाही आधार पर 7,800 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,800 करोड़ रुपये रहा।

कोर NIM टोटल एसेट तिमाही आधार पर 3.46% से घटकर 3.43% रहा। जबकि इसके 3.45% रहने का अनुमान था। Ex तिमाही आधार पर बैंक का Agri Slippages 6400 करोड़ रुपये से बढ़कर 6500 करोड़ रुपये रहा।

नतीजों के बाद HDFC BANK का शेयर एनएसई पर तेजी में कारोबार करता नजर आया। बैंक का शेयर दोपहर 2.55 बजे 1.57 परसेंट या 25.85 रुपये चढ़कर 1668.25 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1880 रुपये रहा जबकि न्यूनतम स्तर 1363.55 रुपये रहा है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।